मंथरा ने पढ़ाई पट्टी कोप भवन में दशरथ कैकई का हुआ संवाद राजतिलक के बदले मांगा वनवास

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर

मंथरा ने पढ़ाई पट्टी
कोप भवन में दशरथ कैकई का हुआ संवाद
राजतिलक के बदले मांगा वनवास

श्री शिव नाटक क्लब द्वारा आयोजित प्रभु श्री राम जी की लीला के मंचन के पंचम दिन शुभारंभ उद्योगपति एवं समाजसेवी अशोक अदलखा, अमर योग क्लब एवं कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष सी पी शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया
उनके साथ पूर्व मेयर प्रत्याक्षी ममता रानी,सुनील आर्या ,उद्योगपति दिनेश कपूर,योग गुरु अशोक कालरा, राजीव अनेजा, सुरेंद्र मिड्ढा,राजीव ग्रोवर,राजेश आनंद,रवि काकरान, गुलशन नारंग,शिवम अनेजा,राजीव शर्मा,जगदीश ठुकराल,अमित गावा,सतीश ढींगरा,जतिन नागपाल,सनी, जुगनू अरोरा, सुनील आनंद, नीरज बत्रा,मदन लाल मक्कड़, डा सी डी ठुकराल,प्रभास स्वर्णकार, दीपक नारंग एवं अमर योग क्लब अन्य सदस्य उपस्थित थे
श्री शिव नाटक क्लब द्वारा सभी अतिथियों का पटका ओढ़ाकर एवं बैच लगाकर सम्मानित किया गया

सी पी शर्मा ने प्रभु श्री राम जी लीला के मंचन हेतु श्री शिव नाटक क्लब को बधाई दी एवं अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया
योग गुरु अशोक कालरा ने सभी से अपने जीवन में योग को अपनाने की सलाह दी, उन्होंने प्रभु श्री राम के बारे में बताया की जिसके सिर मुकुट साजना था उसको ही सब कुछ त्यागना था, इसलिए जो आज्ञा चक्र में लिखा है वही होगा, वर्तमान जीवन का आनंद लेना चाहिए

श्री शिवा नाटक क्लब द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह बैठकर सम्मानित किया गया

रामलीला के मंचन में राजतिलक का ऐलान, मंथरा केकई संवाद, कैकई कोप भवन, दशरथ केकई संवाद, कैकई राम संवाद तक की लीला का मंचन किया गया जिसमे कैकई की भूमिका गौरव गांधी,मंथरा आदित्य कुमार, दशरथ नरेश घई,राम गौरव अरोरा, सुमंत विशांत भसीन ने निभाई
मंच संचालन जोली कक्कड़ ने किया

इस अवसर पर श्री शिव नाटक के सरपरस्त संजय ठुकराल, स मंगत सिंह खुराना, राजकुमार परुथी,सूरज प्रकाश सुखीजा , नरेश शर्मा, रमेश गुलाटी, अध्यक्ष जगदीश सुखीजा, महासचिव राजकुमार भुसरी, कोषाध्यक्ष बबलू घई, निर्देशक सनी घई,उपाध्यक्ष बिट्टू अरोरा, अवतार सिंह खुराना, सचिव भारत हुड़िया, विजय परुथी, प्रचार मंत्री जगमोहन अरोरा, अक्षित छाबड़ा, अमर परुथी,राजीव भसीन, अरुण अरोरा, राजदीप बठला, बंटी मुंजाल, मनोज बठला, राहुल अरोरा,प्रवीण बत्रा, प्रवीण ठुकराल, मनीष अग्रवाल ,राजीव झाम, गौरव गांधी, सन्नी कक्कड़, नैतिक तनेजा,अनमोल घई,चेतन खनिजो, विशाल गुंबर, राकेश तनेजा,अनमोल अरोरा,हरीश जुनेजा, चिराग जुनेजा,अरुण अरोरा आदि उपस्थित थे

More From Author

आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनावो में शांति व्यवस्था के मद्देनजर अपराधिक गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों के खिलाफ उधमसिंहनगर पुलिस की कार्यवाही जारी 01अदद तमंचा 315 बोर के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

फ़िल्म अभिनेत्री ईशा देवल 18 अक्टूबर को रुद्रपुर में स्वर्णिका ज्वैलर्स द्वारा आयोजित गोल्ड प्रदर्शनी का करेगी उदघाटन

मंथरा ने पढ़ाई पट्टी कोप भवन में दशरथ कैकई का हुआ संवाद राजतिलक के बदले मांगा वनवास