विधायक शिव अरोरा ने संजयनगर खेड़ा में बसंती मन्दिर के पास सौन्दर्यकरण कार्य का किया शिलान्यास , विधायक बोले क्षेत्र का चुहमुखी विकास हमारी प्राथमिकता

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर

विधायक शिव अरोरा ने संजयनगर खेड़ा में बसंती मन्दिर के पास सौन्दर्यकरण कार्य का किया शिलान्यास , विधायक बोले क्षेत्र का चुहमुखी विकास हमारी प्राथमिकता

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने वार्ड नं 11 संजयनगर खेड़ा में विधायकनिधि से स्वीकृत बसन्ती मन्दिर के पास सौन्दर्यकरण कार्य के निर्माण का शिलान्यास किया,इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा बसन्ती मन्दिर के समीप सौन्दर्यकरण कार्य काफी समय से हो नही पा रहा था,वही उस क्षेत्र में निर्माण कार्य की आवश्यकता को देखते हुए शिलान्यास कर दिया गया है जल्द ही निर्माण कार्य आरंभ हो जायेगा,
तो वही विधायक बोले क्षेत्र में चारो ओर आस्था ओर भक्तिमय वातवरण है और नवरात्रे प्रारम्भ हो गये हैं उसके साथ दुर्गा पूजा भी क्षेत्र में प्रारंभ होने वाली है दुर्गा माँ की कृपा सभी पर बनी रहे ओर क्षेत्र का विकास इसी प्रकार तीव्र गति से चलता रहे ऐसी कामना करते हैं, इस दौरान संजयनगर खेड़ा में स्थानीय लोगो द्वारा विधायक शिव अरोरा का जोरदार स्वागत अभिनंदन किया , वही विधायक शिव अरोरा ने कहा विकास कार्यो में कोई कमी नही आने दी जायेगी ओर क्षेत्र में तेज गति से विकास हो यह हमारी प्रार्थमिकता होगी, इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, भाजपा नेता किरन विर्क, नगर मंत्री रोबिन विश्वास, शिवकुमार शिब्बू, सिद्धार्थ , चंदन ढाली, प्रभास बुद्धा विश्वास,, शुबन्दों मण्डल,नन्दू मण्डल,तपन सरकार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

More From Author

जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत ग्राम बागवाला तहसील रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर में निर्माणाधीन 1872 ई0डब्लू0एस0 आवासों हेतु पंजीकृत लाभार्थियो ंकी ऑनलाइन लाटरी  प्रातः

टुबड़ी पूजा के लिए बनेंगे स्थाई घाटः विकास शर्मा  टुबड़ी पूजा के लिए महापौर ने किया घाटों का निरीक्षण -पूजा के लिए सभी व्यवस्थायें पूर्ण करने के दिये निर्देश

भूत बंगला वार्ड नंबर 20 स्थित श्री राम हनुमान देवी जागरण मंडल द्वारा आयोजित भव्य मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की लीला का शुभारंभ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने पूजा अर्चना व दीप प्रज्ज्वलित कर व फीता काटकर किया

सीता का हुआ स्वयंवर, श्री राम तोड़ा धनुष परशुराम को आया क्रोध