कच्ची शराब की कसीदगी करते पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया
काशीपुर। कच्ची शराब की कसीदगी करते व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि उसकी साथी महिला फरार हो गई।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर के द्वारा ऑपरेशन क्रेक डाउन/आँपरेशन प्रहार के अन्तर्गत अवैध शराब की रोकथाम एवं धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कुण्डा के नेतृत्व में थाना कुण्डा पुलिस द्वारा बन्टी पुत्र जबर सिंह निवासी गढीनेगी को कच्ची शराब की कसीदगी करते हुए कसीदगी उपकरण तथा 44 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान सन्तोष कौर पत्नी लखविन्दर सिंह भागने में सफल रही। मामले में धारा 60(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक होशियार सिंह
कां. मनोज जोशी, कैलाश काला थे।