धूमधाम से निकल गई ध्वज यात्रा 11 अक्टूबर से प्रारंभ होगी प्रभु श्री राम जी की लीला

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर

धूमधाम से निकल गई ध्वज यात्रा
11 अक्टूबर से प्रारंभ होगी प्रभु श्री राम जी की लीला

श्री शिव नाटक क्लब इंदिरा कॉलोनी के तत्वाधान में प्रभु श्री राम जी की लीला के मंचन से पूर्व ध्वज यात्रा बड़ी ही धूमधाम के साथ निकली गई

ध्वज यात्रा श्री शिव मंदिर इंदिरा कॉलोनी से प्रारंभ होकर सभी गलियों एवं आदर्श कॉलोनी का भ्रमण करती हुई श्री रामलीला ग्राउंड इंदिरा कॉलोनी में पहुंची

वहां पर विधिवत पूजन कर प्रभु ध्वजा श्री रामलीला मंच पर स्थापित किए गए
पंडित शुभम शर्मा द्वारा सभी कलाकारों के साथ मंच का भूमि पूजन कराया गया एवं कलाकारों एवं सदस्यों ने प्रभु श्री राम जी की लीला का मंचन मर्यादा में रहकर एवं स्वच्छ भाव से करने का संकल्प लिया , उपरांत आरती की गई
आरती के उपरांत जगमोहन अरोड़ा एवं सुरेंद्र घई जी के सौजन्य से सभी को पुलाव एवं लड्डू का प्रसाद वितरित किया गया
श्री शिव नाटक क्लब के अध्यक्ष श्री जगदीश सुखीजा जी ने बताया की प्रतिदिन रात्रि 9 बजे से श्री रामलीला का।मंचन किया जाएगा , उन्होंने सभी धर्म प्रेमी जनता से प्रभु श्री राम जी की लीला के मंचन के अवलोकन हेतु अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है और कार्यक्रम को सफल बनाने का आव्वाहन किया

More From Author

अलका पाल राजस्थान कांग्रेस की ऑब्जर्वर बनी

रुद्रपुर जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने कलेक्टेªट सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं जिला पंचायतराज विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *