रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर
सेवा सप्ताह के रूप में मनाई जाएगी अग्रसेन जयंती
अग्रकुल शिरोमणि महाराज अग्रसेन जी की जयंती के अवसर पर श्री अग्रवाल सभा, अग्रवाल युवा संगठन और अग्रवाल महिला समिति के संयुक्त तत्वाधान में एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
कल शाम हुई अग्रवाल युवा संगठन की बैठक में निर्णय लिया कि महाराज अग्रसेन की जयंती को एक सप्ताह तक सेवा कार्यो के रूप में मनाया जाएगा।
कार्यक्रम को लेकर समीक्षा की गई और हर कार्यक्रम के संयोजक नियुक्त किये गए।
अग्रवाल युवा संगठन के मीडिया प्रभारी अभि अग्रवाल ने बताया कि बैठक में अग्रसेन जयंती सप्ताह को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने पर विचार हुआ।
बैठक में तय हुआ कि दिनांक 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक कार्यक्रम होंगे जिसकी शुरुआत प्रकृति पूजन से होगी। प्रकृति के प्रति धन्यवाद देते हुए ग्रीनपार्क कॉलोनी में पौधारोपण किया जाएगा। कार्यक्रम में 18 गोत्रों के नाम से 18 पौधे रोपे जाएंगे।
दिनांक 10 अक्टूबर को श्रमिक बंधुओ हेतु अग्रसेन चौक पर प्रातः भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
तीसरे दिन अग्रवाल सभा में कृष्णा अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सको द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा जिसमें निर्धन वंचितो का उपचार, विभिन्न जांचे तथा निशुल्क दवाई और चश्मों का वितरण भी किया जाएगा।
सप्ताह के चौथे दिन अग्रवाल युवा संगठन के सदस्यों में मध्य द्रोण कॉलेज में मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा।
इसके अगले दिन दिनांक 13 अक्टूबर को शहीद ऊधम सिंह ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।
दिनांक 14 अक्टूबर को स्टेडियम तथा कलेक्ट्रेट परिसर में मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के अध्यक्ष अमित जिंदल ने सभी सदस्यों को दिशा निर्देश दिए और सभी सदस्यों से कार्यक्रम में जुटने का आह्वाहन किया।
बैठक में अग्रवाल युवा संगठन के अध्यक्ष अमित जिंदल, महामंत्री विनय बंसल, कोषाध्यक्ष सीए सूरज अग्रवाल, विकास जिंदल, मोहित अग्रवाल, श्रीओम अग्रवाल, आयुष गर्ग, ध्रुव सिंघल, पुलकित गर्ग, सिद्धांत अग्रवाल, साकेत अग्रवाल, अनिकेत जिंदल, अंकित अग्रवाल, शुभम गर्ग, अनुज अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, हिमांशु जिंदल, प्रवेश गोयल, मुकुल मित्तल, अंकित अग्रवाल, वैभव मित्तल, अमन अग्रवाल, वत्सल अग्रवाल, अमन मित्तल, शोभित अग्रवाल, राहुल बंसल, अभि अग्रवाल समेत युवा संगठन के सभी सदस्य उपस्थित थे।