जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक युवक व उसकी मौसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
काशीपुर। नाबालिग छात्रा को बहलाफुसला कर भगा ले जाने और उसके भाई को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक युवक व उसकी मौसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मानपुर रोड स्थित कालौनी निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री बीती 26 सितम्बर को स्कूल जाने के लिए घर से निकली। रास्ते में कचनालगाजी निवासी अजीत पुत्र बल्देव सिंह उसे बहलाफुसला कर कहीं ले गया। इस कृत्य में बल्देव की मौसी राजवीर कौर के भी शामिल होने का आरोप लगाते हुए छात्रा की मां ने बताया कि 28 सितम्बर को राजवीर कौर उसके घर आई और पुत्री को अगले दिन लाने को कहा, लेकिन शर्त रखी कि कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करोगे। मगर वह उसकी पुत्री को नहीं लाई। महिला का आरोप है कि राजवीर कौर उसकी पुत्री की शादी अजीत से कराने को कहते हुए दो प्लॉट और दहेज में नकद पैसे की मांग करते हुए शादी नानकमत्ता गुरूद्वारा में कराने की बात कह रही है। साथ ही पुलिस के पास जाने पर उसके पुत्र को जान से मारने की धमकी दे रही है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।