भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समाजसेवियों ने टोल प्लाजा जगतपुर पट्टी में स्वच्छता अभियान चलाया
काशीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर एनएचएआई के अधिकारियों, भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समाजसेवियों ने टोल प्लाजा जगतपुर पट्टी में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा ने कहा कि स्वच्छता हम सभी के लिए बेहद जरूरी है। यह सिर्फ सफाई कर्मचारियों की जिम्मेदारी नहीं बल्कि सभी का फर्ज है अपने घर के आस-पास तथा गांव व शहर को स्वच्छ रखना सबकी जिम्मेदारी है। हम सभी स्वच्छता की सौगंध लें तो हमारा देश चमकता हुआ नजर आएगा। लोगों की मानसिकता स्वच्छता की ओर रहेगी तो स्वच्छ भारत मिशन साकार होगा।
स्वच्छता अभियान में एनएचएआई के अधिकारीगण आरके नागरवाल, अमित कुमार शर्मा, शोभित भारद्वाज, गुंजन सिंह, पंकज कुमार दुबे, ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर, जितेंद्र यादव, अमित नारंग, पवन बाठला, सुखवीर संधू, कपिल चौहान, प्रीतम सिंह, योगराज सिंह, राजेश पाल सिंह, रोहित कुमार, भीम सिंह, तुकमान सिंह, टोल प्लाजा के कर्मचारी आदि ने सहभागिता निभाई।