पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा 108 दीप प्रज्वलित कर गणेश महोत्सव मनाया –     क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने अपने अनुज संजय ठुकराल के साथ

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार रुद्रपुर

पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा 108 दीप प्रज्वलित कर गणेश महोत्सव मनाया –     क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने अपने अनुज संजय ठुकराल के साथ साईं विहार कॉलोनी फ़ेस-5 में गणेश महोत्सव के अवसर पर समस्त कॉलोनी एवं क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में 108 दीपक प्रज्वलित कर पूजा अर्चना प्रारंभ की ओर विधि अनुसार प्रथम पूजनीय श्रीगणेश भगवान जी की आरती एवं पूजा अर्चना कराई और यहाँ पर उपस्थित जनता से अपील की कि वह अपने बच्चों को हमारे पूजनीय उत्सवो की जानकारी दे जिससे हमारी धार्मिक संस्कृति की परंपरा बनी रहे
इस अवसर पर दीपक जोशी, विपिन सैनी, एस .एन .वर्मा एडवोकेट (सचिव आर डब्ल्यू ए फ़ेस -1 ),तेजपाल राणा, सुशील कुमार, अनिल लोहानी, अंतर्यामी, तिरुपति पात्रों, दिनेश चंद्र, पितमास महाराणा, रिंटू नायक, दिवाकर सेनापति, सुमंता, मारुति, तपस, अरविन्द चौहान, रोहित शर्मा, भानुप्रताप, नरेंद्र, सी.पी. शुक्ला, पंकज राणा, राजेश कुमार, राजा राम, दिनेश साह, जगन्नाथ, तरुण शर्मा, नितिन कौशिक, अनुज सैनी, रामकुमार शर्मा, श्रीराम, गणेश कंबोज, हर्ष मोरिया आदि उपस्थित रहे

More From Author

रम्पुरा निवासी मलखान हत्या कांड मे परिजनों के संग रुद्रपुर कोतवाल से मिले विधायक शिव अरोरा बोले कोई भी दोषी बचना नहीं चाहिए हो कठोर कार्यवाही, परिवार को मिलना चाहिए न्याय! विधायक ने परिवार को हर सम्भव मदद का दिया भरोसा

दर्जा मंत्री ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण, चाक चौबंद मिली व्यवस्थायें आपदा प्रबंधन उपाध्यक्ष ने महापौर की पीठ थपथपाई  बोले- रुद्रपुर बन रहा अन्य निकायों के लिए नजी

रूद्रपुर।  समाज सेवी संजय ठुकराल के निवास पर बीते पांच दिनों से चल रही गणेश पूजा शनिवार शाम प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हो गयी।   

सिडकुल की नेस्ले कंपनी में श्रमिक खुशाल सिंह रावत की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई जिसकी सूचना पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को मिली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *