रिपोर्टर राजीव कुमार रुद्रपुर
रूद्रपुर। समाज सेवी संजय ठुकराल के निवास पर बीते पांच दिनों से चल रही गणेश पूजा शनिवार शाम प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हो गयी। गणेश चतुर्थी पर संजय ठुकराल और उनके परिजनों द्वारा विधि विधान से अपने निवास पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कराई गयी थी। पांच दिन तक चली पूजा अर्चना के पश्चात बीती शाम गणेश जी को श्रद्धाभाव के साथ विदाई दी गयी। परिवार के लोगों ने गूलरभोज डाम पहुंचकर गणेश जी की प्रतिमा को विसर्जित किया। इससे पूर्व संजय ठुकराल और उनके परिजनों ने गणेश जी की पूजा अर्चना करते हुए सभी के लिए सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान श्रीमती दर्शना ठुकराल, संजय ठुकराल, अजय ठुकराल, दीपक ठुकराल,
आंचल ठुकराल, सिम्मी ठुकराल, कबीर ठुकराल, जय ठुकराल, निशा, आकाश बठला आदि लोग उपस्थित थे।