रुद्रपुर। श्री राधाष्टमी के उपलक्ष में वार्ड नंबर 29 सुभाष कॉलोनी से पांच दिवसीय ब्रज धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की बस को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने केसरिया झंडा दिखाकर रवाना किया

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार रुद्रपुर

रुद्रपुर। श्री राधाष्टमी के उपलक्ष में वार्ड नंबर 29 सुभाष कॉलोनी से पांच दिवसीय ब्रज धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की बस को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने केसरिया झंडा दिखाकर रवाना किया। इसके बाद श्रद्धालु बांके बिहारी जी के जयकारों के साथ यात्रा के लिए रवाना हुए।
इस दौरान श्री ठुकराल ने कहा कि वृंदावन धाम में करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है । वृंदावन धाम में श्रद्धालु दर्शन रमणरेती, चौरासी खम्भे, राधारानी का जन्म स्थल, रावल, वृन्दावन, बांके बिहारी, दामोदर मन्दिर, निधिवन, मधुवन, चीरघाट, गोपेश्वर मन्दिर, इस्कॉन मन्दिर, श्रीकृष्णजन्म भूमि, मथुरा, बरसाना, मन्दिर दर्शन, कीर्ति मन्दिर, नन्दगाँव दर्शन, गोवर्धन परिक्रमा, राधाकुण्ड, श्यामकुण्ड, मानसी गंगा,जतिपुरा, मुखारविन्द, बृज के चार धाम यात्रा ।के दर्शन के लिए जाते हैं ।उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में धार्मिक यात्रा का विशेष महत्व है। धार्मिक यात्रा से मन शुद्ध होता है और नई ऊर्जा का संचार होता है ।उन्होंने कहां कि धार्मिक यात्राओं से लोगों को धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है और नए स्थान पर भ्रमण से नई नई जानकारियां प्राप्त होती हैं ।इस अवसर पर समाजसेवी संजय ठुकराल , बंटी राजोरिया, सुग्रीव यादव, अजय पाल ,बंटी कोली, गगन ग्रोवर ,शीतल शर्मा ,बाबू राम ,सुमित, विवेक यादव,मनोज ,किरन ,आरती,मिथलेश,फूल कुमारी,तारा देवी, सोनी देवी,मधु तिवारी, मंजू देवी, सूरज ग्रोवर, लोग उपस्थित थे

More From Author

जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में उद्योग मित्र एवं ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट ।  हेतु जनपद को प्राप्त निवेश एवं ब्लड  बैंक के लक्ष्य की प्रगति के संबंध में बैठक का आयोजन जिला कार्यालय सभागार में किया गया

काशीपुर पुलिस को बड़ी सफलता लगभग एक करोड़ की स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *