Saturday, July 27, 2024

Latest Posts

राष्ट्रीय पोषण   समन्वय बैठक सम्पन्न,

रूद्रपुर में 13 सितम्बर को निकलेगी जनपद स्तरीय पोषण जागरूकता रैली

रूद्रपुर। विकास भवन सभागार में सोमवार को राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत पोषण माह 2023 हेतु जिला स्तरीय समिति की समन्वय बैठक मुख्य विकास अधिकारी श्री विशाल मिश्रा जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री उदय प्रताप सिंह ने पोषण माह में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा के साथ इस वर्ष की पोषण माह थीम पर चर्चा की।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष पोषण माह की थीम सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत है, जिसके अंतर्गत विशेष स्तनपान और पूरक आहार, स्वस्थ बालक प्रतिस्पर्धा, पोषण भी पढ़ाई भी, मिशन जीवन के माध्यम से पोषण में सुधार, मेरी माटी मेरा देश, जनजातीय क्षेत्रों में पोषण केंद्रित जागरूकता कार्याक्रम एवं गतिविधियां, एनीमिया टेस्ट, ट्रीट, टॉक, जल संरक्षयण, पोषण में मोटे अनाजो की भूमिका, स्थानीय मोटे अनाज के प्रति जागरूकता, पोषण मेला, पोषण रथ, टीकाकरण, अन्नप्राशन, हाइजीन आदि को लेकर आंगनबाड़ी केन्द्रों, परियोजनाओं विद्यालयों में ब्लाक एवं जिला स्तर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। पोषण माह के अंतर्गत 13 सितम्बर, 2023 को कलेक्ट्रेट परिसर से गांधी पार्क तक जनपद स्तरीय पोषण जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि पोषण माह में सभी गतिविधियों का आयोजन बेहरीन तरीके से किया जाए साथ ही पोषण माह के संदर्भ में कार्य करने वाले सभी विभागों में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों/ कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा। इस के साथ ही पोषण माह में बेहतर प्रदर्शन करने वाले वाले बाल विकास अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, परियोजना, ब्लाक एवं जिला स्तर पर अधिकारियों और कार्मिकों को भी सम्मानित किया जाएगा।

गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा कुपोषण मिटाने और पोषण के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रत्येक वर्ष 1 से 30 सितम्बर को राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जाता है, जिसमें ग्राम स्तर से लेकर राज्य स्तर तक रैली, प्रतियोगिताओं, सेमिनार, मंचन, परामर्श आदि के माध्यम से बच्चों, गर्भवती महिलाओं, किशोरियों एवं जन सामान्य को पोषण से जुड़े तथ्यों और आवश्यकता के विषय में जागरूक किया जाता है।

बैठक में शिक्षा विभाग से जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी श्री निपिन कुमार, जिला क्रीडा अधिकारी श्री गिरीश कुमार, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मोहम्मद यसीन, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री अनन्तपाल सिंह बिष्ट, उपमुख्य चिकित्साधिकारी श्री एस. पी. सिंह, सहायक जिला पंचायत अधिकारी श्री महेश कुमार, सुपरवाइजर श्रीमती नीलम नाथ, ब्रिटानिया न्यूट्रीशन फाउन्डेशन से श्री मोहित सक्सेना, सहित राष्ट्रीय पोषण मिशन जिला समन्वयक श्रीमती बबिता मौर्य, जिला परियोजना सहायक श्रीमती मेघा यादव, मिशन शक्ति श्री किशन सिंह मेहरा, सोनाली जौहरी, श्रीमती सुषमा, एवं अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.