Saturday, July 27, 2024

Latest Posts

  • अतिक्रमण हटाने के नाम पर लोगों के घर ,दुकान ,फड़ ,खोखे उजाड़ने संबंधित नोटिस वापस लेने के लिए प्रदर्शन पर उतरे लोग

अतिक्रमण हटाने के नाम पर लोगों के घर ,दुकान ,फड़ ,खोखे उजाड़ने संबंधित नोटिस वापस लेने तथा अतिक्रमण की कार्रवाई पर अविलंब रोक लगाने लगाने ‌ की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों की अगुवाई में प्रभावित फड़, खोखा, दुकानदारों ने प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी राहुल शाह के माध्यम से मुख्यमंत्री ,वन मंत्री मुख्य सचिव, वन प्रमुख, कमिश्नर, जिलाधिकारी सहित उच्च अधिकारियों को ज्ञापन भेजा है।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग तथा प्रभावित फड़, खोखा, दुकानदार लखनपुर चुंगी पर एकत्र होकर शासन प्रशासन, वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। बाद में सभी लोग जुलूस की शक्ल में रानीखेत रोड ,खताडी होते हुए उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां जुलूस सभा में तब्दील हो गया।
समाजवादी लोकमंच के संयोजक मुनीष कुमार के संचालन में हुई संक्षिप्त सभा में वक्ताओं ने वन विभाग ,एन एच ,लोक निर्माण विभाग, स्थानीय प्रशासन द्वारा माननीय न्यायालय के आदेश का हवाला देकर एन एच, राज्य सड़क मार्ग पर हुए अतिक्रमण को हटाने के नाम पर सड़कों से दूर लंबे समय घर बना कर रह रहे ,अपना रोजगार कर रहे फड़, खोखा ,दुकानदारों को बिना सुने ,कानूनी प्रक्रिया को ताक पर रखकर ध्वस्तीकरण करने का आरोप लगाया। वक्ताओं ने इसे न्यायालय के आदेश की भावना के खिलाफ बताते हुए तानाशाही करार दिया। वक्ताओं का कहना था स्थानीय प्रशासन ,विभागों द्वारा की जा रही इस कार्रवाई से न केवल प्रभावित फड़ खोखा दुकानदारों अपितु आम जनमानस में भारी आक्रोश है। उप जिलाधिकारी राहुल शाह के माध्यम से मुख्यमंत्री सहित विभिन्न अधिकारियों को भेजे ज्ञापन में मांग की गई है
अतिक्रमण के नाम पर लोगों को उजाड़े जाने की इस कार्रवाई को अविलंब रोका जाए, वन विभाग द्वारा दी गई लीज का नवीनीकरण किया जाए, तथा जो नोटिस एवं आदेश पूर्व में दिए गए हैं उन्हें निरस्त किया जाए तथा अतिक्रमण के नाम पर जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा लोगों से अवैध वसूली की जा रही है उसकी जांच कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए  । प्रदर्शन करने वालों में फड़ खोखा यूनियन अध्यक्ष अजय पाल,प्रभात ध्यानी, मनमोहन अग्रवाल, रोहित रुहेला, कौशल्या, सरस्वती जोशी, तुलसी छिम्बाल, सूरज सैनी ,नवीन चंद पांडे, देवेंद्र रावत,मोबीन खान, बहादुर, प्रदीप शर्मा, नंदन सिंह नेगी, भोला दत्त धोलाखंडी, चन्द्र शेखर जोशी,शहजाद, मतलूव खान, नजाकत, शराफत, मो0 आसिफ, पंकज अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.