बारिश से ढेला बस्ती में एक और मकान का लेंटर गिर गिरा
काशीपुर। बारिश से ढेला बस्ती में एक और मकान का लेंटर गिर गया। अब तक ढेला बस्ती में यह छठा मकान गिरा है। इस आपदा के समय में पिछले एक महीने से साये की तरह मधुबन नगर व रहमत नगर की जनता के साथ खड़े रहने वाले पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी की ढेला बस्ती में एक और मकान का लेंटर गिर गया है, उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर मुआयना किया तथा मकान गिरने की सूचना तहसीलदार युसूफ अली को दी गई।
पूर्व पार्षद ने आरोप लगाया कि धामी सरकार पिछले एक महीने से सब कुछ होता हुआ देख रही है। मकान गिर रहे हैं। नागेश्वर मंदिर पूर्णत: क्षतिग्रस्त हो गया है, लेकिन सकारात्मक कदम उठाने के बजाय प्रदेश की धामी सरकार इन घटनाओं का आनंद ले रही है जबकि अभी तक भविष्य में होने वाले जान माल के नुकसान को बचाने के लिए शासन स्तर से सुरक्षा दीवार का कार्य हो जाना चाहिए था। अब्दुल कादिर ने कहा, पता नहीं राज्य सरकार इतनी असंवेदनशील क्यों है?आखिर सरकार यहां पर सुरक्षा दीवार क्यों नहीं बनाना चाहती? क्यों मकान को गिरता हुआ देख रही है? उन्होंने चेतावनी दी कि यदि
जल्द ही पक्की पिचिंग का कार्य शुरू नहीं कराया गया तो जनता के साथ सड़कों पर उतर जाएगा।