Saturday, July 27, 2024

Latest Posts

रिपोर्टर राजीव कुमार रुद्रपुर

रम्पुरा दुर्गा मंदिर हो रही मद्भागवत कथा के छठवें दिन का शुभारंभ वरिष्ठ समाज सेवी संजीव गुप्ता,नामित पार्षद राजकुमार कोली,भाजपा नेता मनोज गुप्ता एवं धर्मपाल कोली ने संयुक्त रूप से राधा कृष्ण के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर राधा कृष्ण के नाम का उद्घोष किया,जिसकी गूंज से वहाँ का वातावरण भक्तिमय हो गया !
इस मौके पर संजीव गुप्ता ने श्री मद्भागवत कथा के आयोजकों को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि श्रीमद‌् भागवत कथा श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट हो जाते हैं। जहां अन्य युगों में धर्म लाभ एवं मोक्ष प्राप्ति के लिए कड़े प्रयास करने पड़ते हैं,यहीं कलियुग में कथा सुनने मात्र से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है। सोया हुआ ज्ञान वैराग्य कथा श्रवण से जाग्रत हो जाता है।
नामित पार्षद राजकुमार कोली ने कहा कि भागवत कथा सुनने मात्र से मानव जीवन का पूरी तरह से कल्याण हो जाता है। और कष्ट दूर हो जाते है।
मनोज गुप्ता ने कहा कि सामाजिक समरसता के लिए धार्मिक आयोजन होते रहना चाहिये जिससे समाजिक बातावरण शुद्ध होता है और हिंदुत्व को बढ़ावा मिलता है !
इस मौके पर सामुदायिक भवन/ दुर्गा मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक हिम्मतराम कोली,कथा वाचक विपिन विहारी,नत्थूलाल कोली,शैलेंद्र कोली,अजय सिंह,शंकर कोली, चंद्रपाल कोली, रामकिशोर कोली,धर्मेंद्र कोली,बृजेश कोली,हरीश कोली,सुभाष कोली,नीरज कोली,दिनेश कोली,हिरदेश कोली,राजेश कोली,कैलाश कोली, हरिदत्त कोली,दानवीर कोली,रामचंद्र कोली, पृथ्वीराज कोली,मायादेवी कोली,लक्ष्मी देवी कोली,विद्यारानी कोली, सुनीता देवी,सुशीला देवी,मीना देवी, हर्षिता देवी, शांति देवी,हुलासो देवी,रामवती देवी,किरण देवी, रामवती देवी, सोमवती देवी,हीरा देवी,राखी कोली,सीता कोली,रजनी कोली,शारदा कोली, देवकी देवी सहित सैकड़ो भक्त उपस्थित थे !

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.