रिपोर्टर राजीव कुमार रुद्रपुर
नव निर्मित सर्वशक्ति सिद्दपीठ श्री हरिधाम मन्दिर शारदा कॉलोनी रूद्रपुर में महंत श्री मनीष सलूजा जी के सानिंध्य में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के महोत्सव को बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया रात्रि 08 बजे श्री बाँकेबिहारी लाल का पावन विशाल दरबार प्रारम्भ किया गया जिसमे महंत श्री मनीष सलूजा जी ने अपनी मधुर वाणी से भजनों का शुभारम्भ किया। कान्हा कान्हा की धुन से श्री कृष्ण जी को रिझाया, मैं नचना कान्हा दे नाल अज मैंनु नच लेन दे भजन ने नृत्य करने पर मजबूर कर दिया जिससे भक्त मन्त्र मुग्ध होकर श्री बाँकेबिहारी के मधुर भजनों में रंग गए और मथ मस्त होकर झूम झूम कर नृत्य करने पर मजबूर हो गए ।भजन के साथ ही श्री बाँके बिहारी जी की सुन्दर झाँकी निकाली गयी जिसमें महिलाओं द्वारा सुन्दर प्रस्तुति दर्शायीं गयीं मध्य रात्रि केक काटने के उपरांत श्री लड्डू गोपाल जी की आरती कर दरबार संपन्न कर प्रसाद वितरित किया गया।दरबार में आये सभी भक्तो का श्री सीताराम कृपा सेवा सिमिति दिल से धन्यवाद करती है। दरबार की सेवा में सुमित लम्बा,उज्वल सलूजा,विजय कक्के,दीपक कटारिया, विजय कक्कड़,अमित शर्मा, विवेक शर्मा,राज कुमार जांगडा,रवि कक्कड़,कमल कक्के,माधव शर्मा,मनोज चावला,सागर कक्कड़,पंकज अरोरा,हन्नी पुजारा,अजय कुमार,चेतन चुघ,हन्नी रहेजा,साहिल आनंद,विशाल कोहली,अन्नू छाबड़ा आदि ने अपनी सेवा दी।