रुद्रपुर में मुख्य विकास अधिकारी, ऊधमसिंह नगर की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की मुख्य उद्यान अधिकारी व समस्त उद्यान सचल दल केन्द्र प्रभारियों के साथ सहवर्गीय बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा औद्यानिकी क्षेत्रों की गतिविधियाँ यथाः पुष्प उत्पादन, सब्जी उत्पादन, पॉलीहाउस निर्माण, मौनपालन, मशरुम उत्पादन, खाद्य प्रसंस्करण आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गयी साथ ही समस्त उद्यान सचल दल केन्द्र प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत कृषकों की सफलता की कहानियॉ एवं औद्यानिकी क्षेत्रों की गतिविधियों की अद्यतन सूचना उपलब्ध कराने हेतु एवं जनपद के राजकीय पौधालयों की पिछले वर्षो में प्राप्त राजस्व कर सूचना उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।