अवैध तमंचे के साथ फोटो खींचकर सोशल मीडिया में वायरल करने के शौकीन युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

अवैध तमंचे के साथ फोटो खींचकर सोशल मीडिया में वायरल करने के शौकीन युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रामनगर। अवैध तमंचे के साथ फोटो खींचकर सोशल मीडिया में वायरल करने के शौकीन युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। दरअसल, कोतवाली पुलिस को शिकायत मिली कि एक युवक शमशेर अली पुत्र मोहम्मद शमशाद, निवासी भरतपुर तड़ियाल पीरुमदारा रामनगर द्वारा अवैध तमंचे के साथ फोटो खींचाकर खुद को फेमस करने एवं लोगों में स्वयं के प्रति दहशत फैलाने के उद्देश्य से एक पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से पोस्ट की गई। मामले का संज्ञान लेते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने आरोपी के विरुद्ध धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराते हुए चौकी प्रभारी पीरुमदारा रामनगर को कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया। चौकी प्रभारी पीरुमदारा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त युवक के कब्जे से 315 बोर का एक अवैध तमंचा मय एक जिंदा कारतूस गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

More From Author

दिनेशपुर। छतरपुर अशोक लिलैंड रेलवे क्रॉसिंग पर प्रस्तावित रेलवे ओवर ब्रिज बनने के संस्तुति के बाद भी निर्माण कार्य में देरी होने के चलते हजारों यात्रियों को प्रतिदिन जाम का सामना करना पड़ता है।

विधायक शिव अरोरा ने किया काशीपुर बाईपास रोड का भ्रमण कर मौके पर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश कर गड्ढे भरवाने का कार्य करवाया प्रारम्भ, विधायक बोले 15 सितम्बर से विधानसभा में चलेगा गड्डा मुक्त रोड का अभियान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *