हेल्प टू अदर सोसायटी उत्तराखंड को गया जी, बिहार में मिला 18वा राष्ट्रीय सम्मान

Spread the love

हेल्प टू अदर सोसायटी उत्तराखंड को गया जी, बिहार में मिला 18वा राष्ट्रीय सम्मान

शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड, गया जी द्वारा 20 अगस्त 2023 को गया बिहार में राष्ट्रीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें हेल्प 2 अदर सोसायटी उत्तराखंड के जगजीत सिंह (गोल्डी) एवं दिलजीत सिंह, को रक्त से संबंधित उत्तराखंड एवं उत्तराखंड से बाहर सभी क्षेत्रों में सेवा देखते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहीद भगत सिंह जी के भतीजे श्री किरण सिंह जी एवं शहीद उधम सिंह यूथ ब्रिगेड द्वारा राष्ट्रीय सम्मान से पुरस्कृत किया गया और जब राष्ट्रीय सम्मान के लिए जगजीत सिंह (गोल्डी) एवं दिलजीत सिंह को अलग अलग सम्मान हेतु स्टेज पर बुलाया गया पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा

इस राष्ट्रीय सम्मान में भारत के विभिन्न राज्यों से रक्तदान के क्षेत्र में सेवा करने वाले रक्तमित्रों को सम्मानित किया गया जिसमें दिल्ली, मुंबई, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, सिक्किम, झारखंड, अहमदाबाद, उड़ीसा, महाराष्ट्र, भोपाल, केरल, गुजरात, जयपुर, मध्य प्रदेश इत्यादि राज्यों से रक्तमित्रों को राष्ट्रिय सम्मान से नवाजा गया

हेल्प टू अदर सोसायटी उत्तराखंड 18वे राष्ट्रीय सम्मान के लिए उत्तराखंड मे खुशियों की लहर है उत्तराखंड की भिन्न सामाजिक भिन्न संस्थाओं द्वारा हेल्प टू अदर सोसायटी उत्तराखंड को बधाइयां दी जा रही है जिसमें गुरु नानक चैरिटेबल सोसायटी, भारत भूषण चूघ जी, प्यारी बेटियां सेवा एवं कल्याण समिति, सोचो डिफरेंस, हरविंदर सिंह ब्लड हेल्पलाइन, देवभूमि फाउंडेशन, जागृति ट्रस्ट, जागो फाउंडेशन, गौ रक्षा दल, शहीद उधम सिंह मेमोरियल ब्लड सेंटर, रूद्रपुर चैरिटेबल ब्लड सेंटर नारायण हॉस्पिटल ब्लड बैंक, सिटी ब्लड बैंक हल्द्वानी स्वर्गिय बाल किशन देवकी जोशी ब्लड बैंक हल्द्वानी वन्दे मातरम् ग्रुप, उम्मीद फाउंडेशन, नाथ नगरी रक्तदान समिति बरेली, HSF ऑल इंडिया ब्लड हेल्प लाइन आदि सामाजिक संस्थाओं में खुशियों ही खुशियां है

More From Author

सीएम ने बंटी कोली के परिजनों से फोन पर की बात रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वर्गीय बंटी कोली के परिजनों से वार्ता कर हाल-चाल जाना और स्वर्गीय बंटी कोली को श्रद्धांजलि दी।

सीएम धामी ने रूद्रपुर में निकाला ऐतिहासिक रोड शो, उमड़ा जनसैलाब रोड शो से भाजपामय हुआ रूद्रपुर का माहौल भ्रम फैलाने की राजनीति कांग्रेस को फिर पड़ेगी भारीः धामी

सीएम धामी ने रूद्रपुर में निकाला ऐतिहासिक रोड शो, उमड़ा जनसैलाब रोड शो से भाजपामय हुआ रूद्रपुर का माहौल भ्रम फैलाने की राजनीति कांग्रेस को फिर पड़ेगी भारीः धामी

थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस ने दो महिला स्मैक तस्करो को 44.76 ग्राम स्मैक व स्मैक को बेचकर प्राप्त 83,600 रुपए के साथ किया गिरफ्तार।

मौसम का प्रकोप,प्रदेश में कई जगह जलभराव से हालत बदतर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *