जुगनू खान रिपोर्टर
काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया इन्स्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेन्ट एण्ड लाॅ काॅलेज, काशीपुर के प्रांगण में आठवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ उत्साहपूर्वक मनाया गया। संस्थान के निदेशक डाॅ. केवल कुमार ने बताया कि संस्थान के क्रीड़ा प्रभारी एवं योग प्रशिक्षक दीपक गुप्ता ने उपस्थित समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ को सूर्य नमस्कार, ताड़ आसन, वृक्षासन, धर्नुआसन, पश्मिोत्तासन, शशांक आसन, भुजंगासन, शलभ आसन, चक्रासन एवं नौकासन आदि आसन कराकर योग अभ्यास कराया। इस अवसर पर डाॅ. केवल ने कहा कि हजारों वर्षों से चले आ रहे योग अभ्यास से व्यक्ति का शारीरिक विकास तो होता ही है उसे मानसिक एवं आत्मिक शान्ति भी मिलती है। उन्होंने सभी से प्रतिदिन 30 मिनट योग करने की अपील की। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डाॅ. केवल कुमार, प्राचार्य लाॅ डाॅ. आरएन सिंह, निदेशक प्रशासन पवन कुमार बक्शी, प्राचार्या ;यूजीद्ध डाॅ. निमिषा अग्रवाल, डाॅ. अजंलि अग्रवाल, डाॅ. सचिन गुप्ता, रजिस्ट्रार विशाल शर्मा, मनीष अग्रवाल, अंकुश शर्मा, अरशद अली, आनन्द पटवाल, रितेश कण्डारी, पंकज रावत, अर्शी सिद्दीकी, सुधीर दुबे, वीरेन्द्र कुमार, आशुतोष कुमार, आरडी शर्मा, अभय कुमार, अविनाश पाण्डेय, उमेश द्विवेदी, घनश्याम, मुस्कान मदान, पलक अग्रवाल, शिप्रा गोयल, विकल्प गुड़िया, कुलदीप शर्मा, शाहनवाज, अनीस अहमद, सुमित शर्मा, फैज़उल्लाह खान, आशुतोष शर्मा, गौरव पाठक, माधो सिंह, लेखराज सिंह, वचन सिंह, राजेन्द्र रावत, जागेश, सतीश, मुन्ना अंसारी, अतर सिंह आदि उपस्थित रहे।