Friday, September 20, 2024

Latest Posts

उधमसिंहनगर पुलिस ने सितारगंज क्षेत्र में हुए जघन्य हत्याकांड का महज 10 घंटे में किया खुलासा।

  1. पैसों का लेनदेन बनी हत्याकांड की वजह।

आरोपी से हत्या में प्रयुक्त (कस्सी) फावड़ा बरामद।

एसएसपी महोदय द्वारा मामले का त्वरित खुलासा करने वाली टीम हेतु की गई 2,000 रुपए के नकद ईनाम की घोषणा।

दिनांक-03.08.1023 को फटिक बाला पुत्र बृजवासी बाला निवासी शक्तिफार्म, बैकुण्ठपुर, कोतवाली सितारगंज, अधम सिंह नगर ने थाने पर लिखित तहरीर दी की मेरा भाई अखिल बाला उर्फ भोला का सुबह से पास खेतों में काम करने जाना तथा देर रात्रि महानन्द तालुकदार के घर के सामने अपने दोस्त सुशान्त बढ़ई और जगदीश तालुकदार आदि तीन चार दोस्त के साथ बैठना तभी गांव का रहने वाला नन्दु सरकार पुत्र कालीपद सरकार निवासी शक्तिफार्म द्वारा वादी के भाई के साथ गाली गलौच करना जिसका विरोध करने पर नन्दु सरकार पुत्र कालीपद सरकार द्वारा कस्सी लेकर आना तथा कस्सी से वादी के भाई के गले में 2-3 बार वार कर उसकी हत्या कर देने से सम्बन्धित के आधार पर थाना सितारगंज में FIR NO-219/2023धारा 302 भादवि बनाम नन्दु सरकार पुत्र कालीपद सरकार निवासी शक्तिफार्म कोतवाली सितारगंज उधमसिंहनगर के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुए, श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय रूद्रपुर महोदय के निर्देशन में व  क्षेत्राधिकारी महोदय व प्रभारी निरीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में उक्त अभियोगों से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गयी गठित टीम द्वारा अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त नंदू सरकार पुत्र कालीपद सरकार निवासी शक्तिफार्म कोतवाली सितारगंज2 उधमसिंहनगर उम्र 40 वर्ष को महेन्द्रनगर गांव शक्तिफार्म से गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त आलाकतल कस्सी (फावडा) बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि वह नशेडी किस्म का व्यक्ति है जो मृतक अखिल बाला के घर के पास ही रहता था तथा कुछ काम धन्धा नहीं करता था मृतक अखिल उर्फ भोला अभियुक्त से घर के छोटे-मोटे काम कराता रहता था जिसके एवज में मृतक ने अभियुक्त को पैसे देने बाकी थे, जिसे अभियुक्त नन्द काफी समय से मृतक अखिल बाला से मांग रहा था लेकिन वह पैसे देने में आनाकानी कर रहा था तथा पैसे मांगने पर अभियुक्त को गाली गलौज करता था. इसी रंजीश के चलते अभियुक्त नंदू सरकार ने दिनांक 02.08.2023 की रात्रि में लगभग 22.30 बजे कस्सी (फावडे) से मृतक अखिल बाला के गर्दन पर 2-3 बार बार कर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी। अभियुक्त की आपराधिक इतिहास की जानकारी कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

नाम गिरफ्तार अभियुक्त-

1- नन्दु सरकार पुत्र कालीपद सरकार निवासी शक्तिफार्म कोतवाली सितारगंजसिंहनगर उम्र 40 वर्ष

बरामदगी-
1- 01 अदद आलाकतल कस्सी (फावडा) हत्या में प्रयुक्त

मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.