Saturday, July 27, 2024

Latest Posts

रिपोर्टर राजीव कुमार

पुलिस लाईन रुद्रपुर में चल रही 22 वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय पुलिस/वाहिनी खेलों का पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ रेंज महोदय द्वारा किया गया समापन

आईजी महोदय द्वारा विजेताओं को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित

31वी वाहिनी पीएसी रुद्रपुर द्वारा जीते गए सबसे अधिक पुरस्कार

उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड, देहरादून द्वारा 22 वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय /पुलिस/ वाहिनी कुश्ती, भारोत्तोलन, बॉक्सिग,वेटलिफ्टिंग, बाडी बिल्डिंग, आर्म कुश्ती, पावर लिफ्टिंग एवं कबड्डी ( रेसलिंग क्लस्टर) प्रतियोगिता 2023 जनपद उधम सिंह नगर में दिनांक 28-07-2023 से 31-07-2023 तक सकुशल सम्पन्न हुई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजुनाथ टी सी महोदय द्वारा आईजी महोदय को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया l

प्रतियोगिता हेतु विभिन्न जनपदों, पी.ए. सी, आईआरबी एवं एसडीआरएफ की कुल 18 टीमों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में कुल टीमों के करीब 300 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिससे सभी टीमों द्वारा उच्च अनुशासन का परिचय दिया गया।

प्रतियोगिता में कुश्ती पुरूष वर्ग में 31 बटालियन पीएसी प्रथम, 40वीं वाहिनी पीएसी द्वितीय स्थान पर रहे। कुश्ती महिला वर्ग में 31वीं वाहिनी पीएसी प्रथम, हरिद्वार द्वितीय स्थान पर रहे। बॉक्सिंग पुरूष वर्ग में 31 बटालियन पीएसी प्रथम, उधम सिंह नगर पुलिस द्वितीय स्थान पर रही तथा बॉक्सिंग महिला वर्ग में ऊधमसिंह नगर प्रथम, 40 बटालियन पीएसी द्वितीय स्थान पर रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में 40वीं वाहिनी पीएसी प्रथम, 46वीं वाहिनी पीएसी द्वितीय स्थान पर रहे। भारोत्तोलन पुरूष वर्ग में 31वीं वाहिनी पीएसी प्रथम,नैनीताल द्वितीय स्थान पर रहे। भारोत्तोलन महिला वर्ग में 31वीं वाहिनी पीएसी प्रथम 40 बटालियन पीएसी द्वितीय स्थान पर रहे। बॉडी बिल्डिंग पुरूष वर्ग में हरिद्वार प्रथम व पिथौरागढ़ द्वितीय स्थान पर रहे। पावरलिफ्टिंग महिला वर्ग में 31 बटालियन पीएसी प्रथम, 40बटालियन पीएसी द्वितीय स्थान पर रहे। पावरलिफ्टिंग पुरुष वर्ग वर्ग में नैनीताल प्रथम, IRB(2nd) द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं आर्म रेस्लिंग पुरूष वर्ग में 31वीं वाहिनी पीएसी प्रथम, नैनीताल स्थान पर रहे।
आर्म रेस्लिंग महिला वर्ग में 31 बटालियन पीएसी प्रथम व हरिद्वार द्वितीय स्थान पर रहे।

आईजी कुमायूँ रेंज डॉ नीलेश आनंद भरणे महोदय द्वारा अपने संबोधन में खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया गया l इसके बाद महोदय द्वारा विजेता टीमों व खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गए ।

एसएसपी महोदय द्वारा पूरी प्रतियोगिता को सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं समय पर सम्पन्न कराने के लिये जनपद के अधिकारियों / कर्मचारियों को बधाई दी एवं गणमान्य व्यक्तियों का भी आभार व्यक्त किया गया जिनके द्वारा आयोजन की शोभा बढाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। साथ ही पत्रकार बन्धुओं का आभार व्यक्त किया गया जिन्होंने इस प्रतियोगिता का प्रचार-प्रसार करने में पूर्ण सहयोग दिया ।

उक्त कार्यक्रम में एसपी अपराध श्री चंद्रशेखर घोड़के, एसपी सिटी रुद्रपुर श्री मनोज कत्याल, सीओ संचार श्री रेवाधर मठपाल व अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।

 

मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.