रिपोर्टर राजीव कुमार
वाहनों में लगे प्रेशर हॉर्न/मोडिफाइड साइलेंसर आदि के खिलाफ उधम सिंह नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
जनपद ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा लाउडस्पीकर, पीए सिस्टम तथा वाहनों में प्रेशर हॉर्न, मॉडिफाईट साईलेन्सर / मफलर तथा अन्य शोर बढाने वाले उपकरणों के उपयोग करने वालों एवं मॉडिफाईट साईलेंसर की बिक्री करने वालों के विरूद्ध दिनांक 15.06.2023 से 30 दिवस का अभियान चलाया गया
अभियान के दौरान वाहनों से प्रेशर हॉर्न, मल्टी टोन हॉर्न तथा वाहनों में मॉडिफाईट साईलेंसर, मफलर का प्रयोग करने वाले कुल 574 वाहनों का चालान कर 62 वाहन सीज किये गये तथा 180 वाहनों से प्रेशर हॉर्न, मल्टी टोन हॉर्न व मॉडिफाईट साईलेंसर उतारे गये। उक्त सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी
ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा जनपद में संचालित सभी वाहन चालकों से वाहनों में लाउडस्पीकर, पीए सिस्टम तथा वाहनों में प्रेशर हॉर्न, मॉडिफाईट साईलेन्सर / मफलर आदि का प्रयोग न करने की अपील की जाती है।