Friday, September 13, 2024

Latest Posts

रिपोर्टर राजीव कुमार

चोरी की 14 मोटरसाइकिल के साथ 05 शातिर मोटरसाइकिल चोरों को रुद्रपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपियों से मोटरसाइकिल काटने वाला कटर बरामद।

मोटरसाइकिल बरामद करने वाली पुलिस टीम हेतु की गई 2,000 रुपये के ईनाम की घोषणा।चोरी की 14 मोटरसाइकिल के साथ 05 शातिर मोटरसाइकिल चोरों को रुद्रपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिनाँक 15/07/2023 को वादी श्री सतवीर सिंह की तहरीर अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0सा0 होंडा साइन संख्या UK06Q 0660 चेसिस नं. ME4JC36CfA8050299 को चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे प्राप्त हुई थी तहरीर के आधार पर थाना हाजा में मुकदमा अपराध संख्या 415 / 2023 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात तफ्तीसी पंजीकृत किया गया (2) दिनांक 17/07/2023 को वादी श्री राकेश शर्मा की मो0सा0 रजि0 सं0 UK06- AK-5093 व चेचिस नं0 MBLHA12AC GHBO6 890 समय- 1.30 PM को बाला जी द्वारा रुद्रपुर उधम सिहनगर से चोरी हो जाने के सम्बन्ध मे थाना हाजा मे मुकदमा अपराध संख्या – 417/ 2023 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात तफ्तीसी पंजीकृत किया गया(3) दिनाँक 16/07/2023 को वादी श्री नईम की मो0सा0 सं0 UKO6BC- 2939 चैचिस न0 MBLH AQ127MHK07396 इंजन न० HA11EDMHK42954 (MODEL 2022 BIKE SPLENDOR+BS SELF COLOUR MAT SHELILD GOLD गाबा चौक रुद्रपुर पूरन लाल सरिया वालो की दुकान के पास से किसी अज्ञात व्यक्ति दवारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध मे थाना हाजा में मुकदमा अपराध संख्या मुकदमा अपराध संख्या – 418/2023 धारा-379 IPC बनाम अज्ञात तफतासी पंजीकृत किया गया। थाना क्षेत्र मे हो रही मोटर साईकिलो की चोरी के सफल अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ऊधमसिंहनगर के निर्देशन मे चोरी के सफल अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय रुद्रपर जिला ऊधमसिंहनगर, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रुद्रपुर जिला ऊधमसिंहनगर व पुलिस उपाधीक्षक महोदया रुद्रपुर जिला ऊधमसिंहनगर के कुशल निर्देशन मे अलग-अलग टीमो का गठन किया गया कुशल पतासरी सुरागरसी के आधार पर दिनांक 18/07/2023 को मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त नाम शिवम यादव उर्फ सिम्मी यादव पुत्र नैत्रपाल यादव निवासी वार्ड न0 14 शनि मन्दिर के पास भदईपुरा थाना रुद्रपुर जिला ऊधमसिंहनगर उम्र 18 वर्ष मोटर साईकिल हीरो स्पेण्डर प्लस रंग काला मोटर साईकिल का इंजन नम्बर चैसिस नम्बर चैक किया तो इजन नम्बर HATOGHHD38518 चैसिस नम्बर MBLHAR074HHD35764 है अभियुक्त सचिन पाल उर्फ छिद्दा पुत्र उमा सिंह उर्फ बाबू राम निवासी वार्ड न0 16 गढ्ढा कालोनी (शान्ति कालोनी थाना रुद्रपुर जिला ऊधमसिंहनगर उम्र 18 वर्ष मोटर साईकिल आई० स्मार्ट हिरो स्पेण्डर बरग सिल्वर UKOGAK 5093 इंजन नम्बर HA12EMGHB07000 चैसिस नम्बर |MBLHA12ACGHB06890 अभियुक्त सचिन यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी वार्ड न0 14 भदईपुरा थाना रुडुपर जिला ऊधमसिंहनगर उम्र 18 वर्ष को मोटर साईकिल का इर्जन न व चैसिस न० चैक किया गया तो इर्जन न० ME4JC36CFA8050299 व चैसिस न0-JC36E2070680 अभियुक्त विशाल उर्फ झीगा पुत्र रामप्रसाद निवासी वार्ड न0 21 रम्पुरा नियर मेडिकल वाली गली थाना रुद्रपुर जिला ऊधमसिंहनगर उम्र 22 वर्ष मोटर साईकिल का इंजन न0 व चैसिस न० चैक किया गया तो इंजन न0 HA11EDMHKB42954 चैसिस न0 MBLHAW127MHK07396 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों की निशानहेदी पर अभियुक्त भगवान बाबू शर्मा पुत्र रामदेव शर्मा निवासी वार्ड न0 12 दूधियानगर थाना रुद्रपुर जिला ऊधमसिंहनगर उम्र 32 को एक पीले रंग का कटर व मोटर साईकिल स्पेण्डर प्लस बरग काला इंजन न0- HA10AGJHFG0543 चैसिस न0- MBLHARO85JHF48558 के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मौके से चोरी की 10 अन्य मोटर साईकिले बरामद की गयी

बरामदगी का विवरण-
1- मोटर साईकिल हीरो स्पेण्डर प्लस रंग काला मोटर साईकिल रजि 0न0 UP25BY 3604 इजन नम्बर HA10GHHD38518
चैसिस नम्बर MBLHAR074HHD35764 थाना ट्राजिट कैम्प
2- मोटर साईकिल आई स्मार्ट हिरो स्पेण्डर बरग सिल्वर व काला मो0सा0न0 UK06AK5093 इंजन नम्बर
HA12EMGHB07000 चैसिस नम्बर MBLHA12ACGHB06890 3- मोटर साईकिल होण्डा साईन बरग काला इर्जन न0 ME4JC36CFA 8050299 व चैसिस न0-JC36E2070680 4- मोटर साईकिल स्पेण्डर प्लस इंजन न0 HA11EDMHKB42954 चैसिस न0 MBLHAW127MHK07396
5- मोटर साईकिल स्पेण्डर प्लस बरंग काला इंजन न0- HATOAGJHFG0543 चैसिस न0- MBLHAR085JHF48558 6-मोटर साईकिल टी०वी०एस० विक्टर बरग सिल्वर व नीली इंजन न0 N3302M414956 चैसिस न0 N3302F412784 7- मोटर साईकिल स्पेण्डर प्लस बरग काला इंजन न0- HA10ERGHC05224 चैसिस न0- MBLHA10CGGHCO05084
8-मोटर साईकिल स्पेण्डर प्रो0 बरंग काला इंजन न0- HA1OELEHA 46032 चैसिस न0- MBLHA 10A3EHA17632
9- मोटर साईकिल हीरो होण्डा सी०डी० डिलक्स बरंग लाल इंजन न0-HAT1EA99C22680 चैसिस न०- MBLHA11EE99C09199 10- मोटर साईकिल हीरो होण्डा स्पेलण्डर प्लस बरंग काला इंजन 70 HA10EFBHM35308 चैसिस न०- MBLHA 10EZCHA41762
11-मोटर साइकिल हीरो होण्डा सी०डी० डिलक्स बरंग लाल काला इंजन न0- 0732222420 चैसिस न०- 07302F12243
12. मोटर साईकिल हीरो स्पेलण्डर बरंग काला का इंजन न०- HA10AGHHEE4069 चैसिस न०-
MBLHAR089HHE51888 13- मोटर साईकिल बजाज प्लेटीना बरंग काला इंजन न0- DUMBNF03874 चैसिस न०- MD20DDZZZNWF81289 14- मोटर साईकिल होण्डा साईन रंग ग्रे इंजन न0- JC36E73514812
ME4JC 36JFE7955664 15- एक अदद करट रंग पीला।

नाम पता अभियुक्तगण-
1) शिवम यादव उर्फ सिम्मी यादव पुत्र नैत्रपाल यादव निवासी वार्ड न0 14 शनि मन्दिर के पास भदईपुरा थाना रुद्रपुर जिला. जिला ऊधमसिंहनगर
(2) सचिन पाल पुत्र उमा सिंह उर्फ बाबू राम निवासी वार्ड न0 16 गड्ढा कालोनी (शान्ति कालोनी) थाना रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर
(3) विशाल उर्फ झीगा पुत्र रामप्रसाद निवासी वार्ड न0 21 रम्पुरा नियर मेडिकल वाली गली थाना रुद्रपुर जिला ऊधमसिंहनगर
(4) सचिन यादव उर्फ छिदा पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी वार्ड न0 14 भदईपुरा थाना रुद्रपर जिला ऊधमसिंहनगर 2 दूधियानगर थाना रुद्रपुर जिला ऊधमसिंहनगर
(5) भगवान बाबू शर्मा पुत्र रामदेव शर्मा निवासी वार्ड न0

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.