रिपोर्टर राजीव कुमार
उधमसिंहनगर पुलिस व एसटीएफ कुमाऊ की संयुक्त कार्यवाही में 01 नशा तस्कर दबोचा। 01 किलो 69 ग्राम अवैध अफीम बरामद
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के निर्देशन मे व श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय के कुशल नेतृत्व मे दिनांक 16.07.2023 को चौकी रम्पुरा थाना रूद्रपुर पुलिस व एएनटीएफ एसटीएफ कुमाऊ की संयुक्त टीम द्वारा दौराने चैकिंग रामपुर रोड की तरफ से एक व्यक्ति पीठ में पिट्ठू बैग लगाए एक मोटरसाइकिल में आता हुआ दिखाई दिया जो हम पुलिसकर्मियो को चैकिंग करता हुए देख सकपका गया और एकदम से अपनी मोटरसाइकिल को पीछे मोड़कर रामपुर रोड की तरफ जाने का प्रयास करने लगा, शक होने पर मौका दिए बिना ही पकड़ लिया। इस तरह पुलिस को चैकिंग करते हुए देखकर मुड़कर भागने का प्रयास करने का कारण पूछा तो यह व्यक्ति चुप हो गया और अपनी पीठ में टांगे पिट्ठू बैग को उतार कर बैग से काले रंग का चिपचिपा पदार्थ भरी एक पारदर्शी पन्नी निकाल कर दी और बताया कि साहब मेरे पास यह अफीम 01 किलो 69 ग्राम थी इसलिए मैं आप लोगों को देखकर पीछे मुड़कर भाग रहा था। इस व्यक्ति से इनका नाम पता पूछा तो इस व्यक्ति ने अपना नाम रूम सिंह पुत्र भगवान दास निवासी ग्राम जगन्नाथपुर मजरा थाना सिरौली तहसील आंवला जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष बताया।। अभियुक्त से बरामदा अफीम के कागजात व लाईसेंस तलब किया तो नहीं दिखा पाये। अभियुक्त को धारा 8/18/60NDPS ACT के अन्तर्गत 17.35 बजे गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मुFIR NO – 416/2023 धारा 08/18/60 NDPC ACT पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणो को मा0न्या० पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त – रूम सिंह पुत्र भगवान दास निवासी ग्राम जगन्नाथपुर मजरा थाना सिरौली तहसील आंवला जिला बरेली
उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष
बरामदगी – 1- अभियुक्त कब्जे 01 किलो 69 ग्राम अवैध अफीम मय पन्नी,
2-मोटर साईकिल बरंग काली रजि0 सं0 यूपी25सीएच2949