संदिग्धों के खिलाफ अभियान जारी ,संदिग्ध अवस्था मे घूम रहे दो व्यक्तियो को पुलिस ने चाकू सहित किया गिरफ्तार

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार

संदिग्धों के खिलाफ अभियान जारी ,संदिग्ध अवस्था मे घूम रहे दो व्यक्तियो को पुलिस ने चाकू सहित किया गिरफ्तार
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिह नगर द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत घुमने वाले संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की चैकिग हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर / क्षेत्राधिकारी महोदय के कुशल निर्देशन मे दिनेशपुर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 15.07.2023 को सुन्दरपुर गांव मे नहर के पास से संदिग्ध अवस्था मे घुम रहे व्यक्तियो क्रमशः 1 संजय वाईन S/O रंजीत वाईन उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम सुन्दरपुर थाना दिनेशपुर जिला उधम सिह नगर 2- परिमल सील S/O प्रभास सील उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सुन्दरपुर थाना दिनेशपुर जिला उधम सिह को पकड लिया व तलाशी लिये जाने पर अभियुक्तगणो के कब्जे से एक – एक चाकू नाजायज बरामद हुआ । बरामदा चाकू के आधार पर अभियुगण के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा FIR NO- 123/2023 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगणो को अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।अभियुक्तगण नशे के आदि है तथा पूर्व मे भी जैल जा चुके है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1-संजय वाईन S/O रंजीत वाईन उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम सुन्दरपुर थाना दिनेशपुर जिला उधम सिह नगर
2- परिमल सील S/O प्रभास सील उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सुन्दरपुर थाना दिनेशपुर जिला उधम सिह
बरामदगी का विवरण
1-02 अदद चाकू नाजायज
पुलिस टीम
हे0कानि0 322 रणजीत लाल
कानि0 216 गणेश सिह टोलिया

More From Author

कोतवाली सितारंगज दिनांक-22.06.2023 को वादीनी मुकदमा कृष्णा कौर पत्नी सतनाम सिंह निवासी उकरौला थाना सितारगंज की दाखिला तहरीर

नशा तस्करों पर उधमसिंहनगर पुलिस की कार्यवाही, 94.10 ग्राम स्मैक के साथ किच्छा पुलिस ने 02 स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *