Friday, April 26, 2024

Latest Posts

रिपोर्टर राजीव कुमार रुद्रपुर

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा श्रम विभाग चाइल्ड हेल्पलाइन के साथ मिलकर संयुक्त रूप से बाल श्रम पर चलाया अभियान
आज दिनांक 09.06.23 को थाना ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्य द्वारा , श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री अनिल पुरोहित तथा चाइल्ड हेल्प लाइन की सदस्य सायरा बानो के साथ मिलकर संयुक्त रूप से बाल श्रम जागरूकता व चिन्हीकरण को लेकर अभियान चलाया गया। अभियान में दुकानदारों, ढाबा ,रेस्टोरेंट, होटल मॉल के मालिक व संचालको आदि को बाल श्रम को लेकर जागरुक किया गया जिसमें श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री अनिल पुरोहित द्वारा बताया गया कि बाल श्रम अपराध है, जिसके तहत जुर्माना, सजा व दोनों का प्राविधान है। बच्चे को कार्य पर लगाने से वे भटक जाते हैं और शिक्षा के प्रति उनका लगाव कम होने लगता है। अभियान के दौरान ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में होटल व दुकान में पर काम करने वाले 02 बाल श्रमिकों को चिन्हित किया गया । जिनकी काउंसलिंग कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।एंटी ह्यूमन टैफिकिंग टीम प्रभारी निरीक्षक बसन्ती आर्य द्वारा बताया कि बाल श्रम समाज के लिए हितकर नहीं है। बच्चों से कार्य कराने पर उनके भविष्य पर कुप्रभाव पड़ता है। चाइल्ड लाइन केंद्र समन्वयक शायरा बानो के द्वारा लोगो को बताया गया कि बाल श्रम कानूनी रूप से जुर्म है। किसी भी प्रतिष्ठान या दुकान पर बच्चों के द्वारा कार्य करने की सूचना आप चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर दे सकते है । साथ ही चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में विस्तृत रूप में सभी को जागरुक किया। टास्क फोर्स टीम ने बालश्रम कानून व सजा के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल पुरोहित, एंटी ह्यूमन टैफिकिंग से प्रभारी बसंती आर्य, कांस्टेबल ममता मेहरा,रमेश चन्द्र , भूपेंद्र यादव , चाइल्ड लाइन केंद्र समन्वयक शायरा बानो ,टीम मेंबर नंदनी वर्मा , अंशुल कपूर व दीपक दुमका आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.