उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के आरोपियों की अपराधिक रूप से अर्जित करोडो की संपत्ति को लिया अपनी हिरासत में।

Spread the love

उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के आरोपियों की अपराधिक रूप से अर्जित करोडो की संपत्ति को लिया अपनी हिरासत में।

अभियुक्त गैंग लीडर जगरूप सिंह थाना कुंडा उधमसिंहनगर द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को पुलिस ने लिया अपनी हिरासत में।

ग्राम कुंडेश्वरी काशीपुर में 7700 वर्ग फिट भूमि जिसकी बाजार मूल्य एक करोड़ चालीस लाख रुपए लगभग।

जसपुर खुर्द में 2640 वर्ग फिट भूमि कीमत लगभग 60 लाख रुपए को पुलिस ने लिया अपनी हिरासत में।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मंजुनाथ टीसी महोदय के आदेशानुसार जनपद में संगठित अपराधियों के विरुद्ध जंग में उधमसिंहनगर पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि मिली है विगत साल में कई मुकदमों में पंजीकृत अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की जा रही थी। कुंडा क्षेत्र में हाल में ही एक सुदृढ़ जांच प्रक्रिया के बाद अपराध के जरिए इनके द्वारा अर्जित की गई संपत्ति की जब्तीकरण की रिपोर्ट को जिलाधिकारी महोदय के समक्ष प्रेषित किया गया था। जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार पुलिस व प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही अमल में लाई गई। संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर संपत्ति को जब्त किया गया। जब्त संपत्ति संबंधित तहसीलदार व थानाध्यक्ष के कब्जे में रहेगी।

संगठित अपराध पर उधमसिंहनगर पुलिस की जंग लगातार रहेगी जारी

मीडिया सेल जनपद उधमसिंहनगर पुलिस

More From Author

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा मेट्रोपोलिस सिडकुल (पंतनगर) में बिना पुलिस सत्यापन रह रही युवती का पुलिस अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही

पुरोला प्रकरण मे SP उत्तरकाशी द्वारा सम्रान्त नागरिकों व आमजन से की गयी शान्ति व क़ानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *