सांच को आंच नहीं, यह उधम सिंह नगर की पुलिस ने कर दिखाया बेहगुनाह को बचाया, गुनहगार को भेजा जेल

Spread the love

रिपोर्टर राजीव गौड

सांच को आंच नहीं, यह उधम सिंह नगर की पुलिस ने कर दिखाया

बेहगुनाह को बचाया, गुनहगार को भेजा जेल

वादी द्वारा झूठा नामजद किया था अपने पड़ोसी को

आपसी झगड़े को लेकर चल रहा था पड़ोसी से विवाद

थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस द्वारा एक बेगुनाह गरीब मजदूर को सही जांच कर दूध का दूध पानी का पानी कर दिखाया, दिनांक 28.05.2023 को वादिनी निवासी ट्रांजिट कैम्प द्वारा थाने आकर सूचना दी कि उसकी नाबालिग पुत्री 12 वर्ष के साथ पड़ोस में रहने वाले महिपाल शर्मा लगभग 55 वर्ष द्वारा दिनांक 25.5.2023 को अपनी साइकिल में बैठाकर ले जाकर दुष्कर्म किया गया है। उक्त सूचना पर थाना ट्रांजिट कैम्प में गम्भीर अपराध की श्रेणी में धारा363/ 376 भादवि व5/6 पोक्सोअधिनियम बनाम महिपाल शर्मा ट्रांजिट कैम्प पंजीकृत किया गया। तथा उच्च अधिकारी गणों को अवगत कराया गया,विवेचना उ0नि0 नेहा ध्यानी के सुपुर्द हुयी , दौराने विवेचना प्रकाश में आया कि वादी द्वारा बतायी गयी घटना की दिनांक 25.5.2023 को प्रतिवादी महिपाल शर्मा सिडकुल में एक कम्पनी में कार्य हेतु गया था, घटना के समय उक्त महिपाल शर्मा का सतगुरु की कप कंपनी में काम करने की पुष्टि होना हुई, जिससे वादी की बतायी गयी घटना संदेहास्पद प्रतीत हुयी, जिसके पश्चात समस्त घटनाक्रम के सम्बंध में उच्चाधिकारीगण को अवगत कराया गया। इस पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय रुद्रपुर द्वारा कड़े निर्देश दिए गए कि कोई भी गरीब तथा बेगुना व्यक्ति गंभीर अपराध में जेल नहीं जाना चाहिए इसके संबंध में घटना के अनावरण हेतु एक क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर नगर के पर्यवेक्षण में एक विशेष पुलिस टीम का गठन थाना ट्रांसिट कैम्प में किया गया, जिसमें पीडिता के मोबाइल की डिटेल तथा घटनास्थल के आस पास की सीसीटीवी फुटेज चैक की गयी, तथा नामित प्रतिवादी के मूवमेंट को भी सीसीटीवी तथा लोकेशन के आधार पर ट्रेस किया गया, जिससे मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित पीडिता को एक पड़ोस के अज्ञात व्यक्ति द्वारा द्वारा बहलाफुसला कर अपने साथ ले जाना प्रकाश में आया, मोबाइल नम्बर आईडी तथा सीसीटीवी फुटेज तथा कॉल डिटेल के अवलोकन से अभियुक्त सुमित कुमार पुत्र हीरा लाल नि0 जालिम नगला थाना भोजीपुरा बरेली उ0प्र0 द्वारा पीड़िता को बहला फुसलाकर ले जाना तथा उसके साथ दुष्कर्म किये जाने की पुष्टि हुयी तथा कविता अपने ठिकाने से फरार होना पाया गया,गहन पतारसी सुरागरसी के द्वारा पुलिस द्वारा दिनांक 03.06.2023 की प्रातः अभियुक्त सुमित कुमार उपरोक्त को सिडकुल ढाल के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिसके द्वारा बताया गया कि वह पीड़िता के मकान के पीछे ही किराये पर रहता था जहां उसके द्वारा पीड़िता को छत पर बुलाकर अपना मोबाइल नंबर देकर उसे बहला फुसालकर दोस्ती कर ली तथा गुमाने के बहाने उसे अपने साथ ले जाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किये जाने के अपराध को स्वीकारा किया गया, पुलिस टीम द्वारा की गई कड़ी मेहनत के कारण एक बेगुनाह को गंभीर अपराध से बचाकर न्याय दिलाया गया तथा असली अपराधी को प्रकाश में लाकर सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है, अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस के इस कार्य की क्षेत्र की जनता द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा गई है।

गिरफ्तार अभियुक्त- सुमित कुमार पुत्र हीरा लाल नि0 जालिम नगला थाना भोजीपुरा बरेली उ0प्र0 20 वर्ष जो बीटेक किए हुए है, जो सिडकुल कम्पनी में कार्य कर रहा है।

मीडिया सेल जनपद उधमसिंहनगर पुलिस

More From Author

दहेज की मांग पूरी न करने पर विवाहिता को ससुरालियों ने मौत की नींद सुलाया

सांच को आंच नहीं, यह उधम सिंह नगर की पुलिस ने कर दिखाया बेहगुनाह को बचाया, गुनहगार को भेजा जेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *