खेमचंद कोली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय युवा कोली समाज, नई दिल्ली 4 जून को बेटियों को आशीर्वाद देने पहुंचेंगे अखिल भारतीय युवा कोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर खेमचंद कोली

Spread the love

: रिपोर्टर राजीव गौड

खेमचंद कोली
राष्ट्रीय अध्यक्ष
अखिल भारतीय युवा कोली समाज, नई दिल्ली
4 जून को बेटियों को आशीर्वाद देने पहुंचेंगे अखिल भारतीय युवा कोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर खेमचंद कोली
4 जून 2023 दिन रविवार को सद्गुरु कबीर साहेब के प्रकट दिवस पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम को दिव्य एवं भव्य बनाने के लिए कार्यक्रम संयोजक हिम्मतराम कोली ने समुदायिक भवन दुर्गा मंदिर रमपुरा में मातृशक्ति की बैठक कर उन्हें अहम जिम्मेदारियां दी ! जिम्मेदारियों में क्रमश
अतिथि एवं बरात स्वागत के लिए फूलों की व्यवस्था हर प्यारी,प्रेमादेवी,गंगादेवी,सुंदरवती,सोमवती, कुसुम आशा देवी, बबली देवी, शारदा देवी,
मीठा जल वितरण की व्यवस्था राधा देवी,जावित्री देवी, चंद्रपति देवी, नन्ही देवी,
प्रसाद वितरण के व्यवस्था कमलेश देवी, मीना देवी, मिथलेश देवी, सूरजमुखी, नथिया देवी बाला देवी,
भोजन की व्यवस्था सरोज रानी,जमुना देवी, भूरी देवी, लक्ष्मी देवी, राममूर्ति देवी, भगवती देवी,ओमवती देवी, हर प्यारी देवी, प्रेमा देवी, गंगा देवी, सुंदरी देवी, सोमवती, देवी कुसुम, भगवान देवी, शशि देवी,कला देवी अनेक महिलाओं को जिम्मेदारियां दी गई !
उक्त महिलाओं को दी गई जिम्मेदारी एवं उन्हें संचालित करने की प्रमुख जिम्मेदारी मायादेवी कोली को दी गई उनकी देखरेख में सभी महिलाएं जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगी !
तत्पश्चात मातृशक्ति ने एकजुट होकर कहा कि 4 जून को अपनी चार बेटियों को सम्मानजनक एवं आदर पूर्वक तरीके से विदाई कर आशीर्वाद देंगे कि हमारी बेटियां सदा खुशी सुखी सदा सुहागन रहे !
इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक एवं अखिल भारतीय युवा कोली समाज के प्रदेश अध्यक्ष हिम्मतराम कोली ने बताया कि सर्व समाज के सहयोग से संत कबीर प्रकट दिवस पर 4 बेटियों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम 4 जून दिन रविवार को बड़े ही धूमधाम के साथ किया जाना है जिनकी बारात प्रातः 10:00 से सोनिया होटल के निकट मंदिर से चौरासी घंटा शिव मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी,वहां से कटोरी मंदिर पहुंचकर कार्यक्रम स्थल दुर्गा मंदिर धर्मशाला पहुंचेगी, जहां समस्त वैवाहिक कार्यक्रम के साथ-साथ अतिथि स्वागत होगा !
कार्यक्रम संयोजक हिम्मत राम कोली ने बताया कि अखिल भारतीय युवा कोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर खेमचंद कोली अपने पदाधिकारियों के साथ दिल्ली से रुद्रपुर सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचकर चारों बेटियों को आशीर्वाद देने पहुंचेंगे !
सामूहिक विवाह कार्यक्रम के साथ साथ सदगुरु कबीर साहेब की प्रतिमा पर प्रातः 8:00 से संत कबीर साहेब की चौका आरती एवं सत्संग का आयोजन किया जाएगा तत्पश्चात नव दंपतियों को बाहर से आए संतों द्वारा नाम दान भी दिया जाएगा !
इस मौके पर माया देवी, सरोज रानी,विद्या रानी,जमुना देवी, भंवरी देवी, लक्ष्मी देवी, नेक्सा देवी, राममूर्ति देवी,जगमति देवी, ओमवती देवी, हर प्यारी देवी, प्रेमा देवी, गंगा देवी, सुंदरी,सोमवती, कुसुम, भगवान देवी, शशि देवी, कलावती, आशा, कमला देवी, बबली, शारदा, गीता,कमलेश, मिथिलेश मीणा, बबीता, सूरजमुखी,रानी देवी, वाला देवी, जावित्री, संगीता देवी, शांति देवी, नीतू देवी, चंद्रावती देवी ,रामबेटी, ममता देवी, पूनम देवी, नन्ही देवी, प्रेमवती, जय देवी, राधा देवी, सीमा देवी, अनीता, राखी, निकिता, नीतू देवी राजकुमारी देवी सहित सदगुरु कबीर साहेब के दर्जनों भक्त उपस्थित थे !

More From Author

जेसीज में अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद-गायन प्रतियोगिता का आयोजन जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में गुरुपर्व के अवसर पर अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद प्रतियोगिता के नौवें संस्करण का आयोजन किया गया। विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी के प्रयास एवं मार्गदर्शन से जेसीज पब्लिक स्कूल में इस प्रकार की प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स० हरविन्दर सिंह, स० विरेन्द्र सिंह चड्ढा, स० दिलराज सिंह बाजवा, स० सुरमुख सिंह, बाबा सुखचैन सिंह, बाबा विक्रमजीत सिंह, स० गुरमीत सिंह गाबा, स० बलजीत सिंह गाबा श्री गुरूसिंह समा रुद्रपुर सहित विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों तथा समस्त शिक्षकों का स्वागत करते हुए गुरू की महिमा पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में ब्लूगिंग डेल्स स्कूल रुद्रपुर, जी.आर.डी. स्कूल धौलपुर, एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, मॉम्स प्राइड स्कूल रुद्रपुर, क्रिमसन स्कूल रुद्रपुर, गुरुकुल इंटरनेशन स्कूल हल्द्वानी, जी.डी. गोएनका स्कूल रुद्रपुर, ऑक्सफोर्ड स्कूल रुद्रपुर, गुरुनानक एकेडमी नानकमत्ता, श्री दशमेश स्कूल बाजपुर, मिल्टन एकेडमी बिलासपुर, नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा, जीनियस ग्लोबल एकेडमी बाजपुर, गुरुकुल स्कूल किच्छा, जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर एवं मरदाना एकेडमी रुद्रपुर सहित 20 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। ज्ञानी हरजिंदर सिंह (एस.जी.पी.सी) अमृतसर स० जसवंत सिंह (बरेली) स० प्रभु सिंह (हल्द्वानी) निर्णायक मंडल के सदस्य थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी, द्वितीय स्थान एमेनिटी स्कूल रुद्रपुर एवं गुरुकुल स्कूल किच्छा, तृतीय स्थान श्री दशमेश स्कूल बाजपुर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. जसकीरत सिंह बजाज एवं उनकी टीम के द्वारा लगभग 350 अभिभावको, विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा स्टाफ का निःशुल्क नाड़ी परीक्षण द्वारा रोगों की जाँच एवं उनका एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा निदान किया गया। स० हरविन्दर सिंह ने सभी को गुरुपर्व की बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने कहा कि आज के बदलते हुए परिवेश में मूल्यपरक शिक्षा की आवश्यकता को समझते हुए विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से परिचित कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जेसीज विद्यार्थियों को एक अच्छा इंसान बनाने के साथ-साथ सभी धर्मों के प्रति सम्मान की भावना बनाये रखने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच एवं नैतिक मूल्यों का समावेश करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

उधमसिंहनगर पुलिस की सत्यापन अभियान के अंतर्गत बड़ी कारवाई 80 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

जनपद उधम सिंह नगर से अधिवर्षता सेवा पूर्ण करने पर पुलिस कर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *