रिपोर्टर राजीव गौड
ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा मॉडिफाईड / रेट्रो साईलेंन्सर हॉकिंग हॉर्न / प्रेसर हॉर्न, लाउड स्पीकर के सम्बन्ध में दिनांक 15.05.2023 से 07 दिवस का अभियान चलाया गया।
उक्त अभियान के दौरान कुल 124 वाहनों का चालान कर 29 वाहन सीज किये गये तथा 61 वाहनों से मॉडिफाईड / रेट्रो साईलेंन्सर, हॉकिंग हॉर्न / प्रेसर हॉर्न, लाउड स्पीकर हटाये गये। उक्त सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। अतः ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा जनपद में संचालित सभी वाहन चालकों से वाहनों में मॉडिफाईड / रेट्रो साईलेंन्सर हॉकिंग हॉर्न / प्रेसर हॉर्न, लाउड स्पीकर का प्रयोग नहीं करने की अपील की जाती है।