रिपोर्टर राजीव गौड रुद्रपुर
रूद्रपुर। शहर के नैनीताल रोड स्थित एक होटल में आयोजित राज्य स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने नगर निगम के अंतर्गत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई व्यवसायियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। बता दें केन्द्र सरकार ने रेहड़ी पटरी फड, ठेला, फेरी और छोटे व्यवसायियों के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना शुरू की थी। जिसके तहत इन वेंडर्स को दस हजार से लेकर पचास हजार रूपये तक ऋण प्रदान किया गया। योजना के तहत रूद्रपुर में कुल 1865 वेंडर्स को लाभान्वित किया गया था। योजना के लिए भारत सरकार से प्राप्त लक्ष्य का 85 प्रतिशत लक्ष्य नगर निगम रूद्रपुर द्वारा प्राप्त किया गया। जिसके चलते नगर निगम रूद्रपुर को उत्तराखण्ड के समस्त नगर निगमों में प्रथम स्थान मिला है। योजना में उत्कृष्ट कार्य करने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी और केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट ने शहर के 12 वेेंडर्स को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सम्मानित किये गये व्यापारियों में राजा राम रस्तौगी, सुभाष रस्तौगी, सुभाष गुप्ता, सुरेश कुमार शर्मा, सूरज सिंह कश्यप, दीपक कुमार सागर, हिमांशु शर्मा, राम प्रकाश, नन्हे सागर, राम सहारे गुप्ता, राम चन्दर राठौर, आदि शामिल हैं। मेयर रामपाल सिंह ने सम्मानित किये गये सभी वेंडर्स को बधाई देते हुए सीएम धामी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मेयर रामपाल ने शहर की कुछ समस्याओं को भी सीएम के समक्ष उठाया जिनका उन्होंने निस्तारण का आश्वासन दिया।