रूद्रपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर के निर्देशानुसार जुआ व सट्टा के विरोध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 28 /3 /2022 को किला खेड़ा पुलिस द्वारा अभियुक्त साजिद अली पुत्र जाकिर हुसैन निवासी चिकित्सालय वार्ड थाना किला खेड़ा उधम सिंह नगर को सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए मय सट्टा पर्ची, एक डायरी ,एक पेन, सट्टे लिखे हुए पर्चे व नगद ₹1020 बरामद किए गए अभियुक्त के विरुद्ध एफ आई आर नंबर 38/2022 अंतर्गत धारा 13जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है ।
Trending Now
पुलिस ने सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।
