रिपोर्टर जुगनू खान काशीपुर
भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन समेत पुलिस ने दो शातिर नशा तस्कर को किया गिरफ्तार
काशीपुर। पुलिस टीम ने 136 नशीले इंजेक्शन समेत काशीपुर के दो शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एसपी काशीपुर व सीओ काशीपुर के निर्देशन/पर्यवेक्षण एवं काशीपुर कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रामनगर रोड पर एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय के पीछे स्थित बाग में दो शातिर नशा तस्करों मौहल्ला काजीबाग निवासी आदिल उर्फ जुम्मा पुत्र बुन्दू तथा बाल्मीकि कालौनी महेशपुरा निवासी विशाल उर्फ विक्की को पकड़कर उनके कब्जे से 136 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। कोतवाली में पत्रकार वार्ता के दौरान सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि पूछताछ में आदिल और विक्की ने पुलिस को जानकारी दी कि यह नशे के इंजेक्शन काशीपुर में होली चौक के निकट स्थित सिंह मेडिकल स्टोर तथा आशा मेडिकल स्टोर से बिना किसी डाक्टर की सलाह एवं पर्ची के खरीदकर लाते हैं तथा ऊंचे दामों में नशे के आदी लोगों को बेच देते हैं। यह नशीले इंजेक्शन भी वे इन्हीं मेडिकल स्टोर्स से खरीदकर नशेड़ियों को बेचने आये थे। सीओ ने बताया कि पकड़े गये दोनों युवकों के विरुद्ध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय पेश किया जा रहा है। जांच उपरांत उक्त दोनों मेडिकल स्टोर्स संचालकों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जायेगी। टीम मे कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक नवीन बुधानी व धीरेन्द्र परिहार, कांस्टेबल प्रेम कनवाल, ईश्वर सिंह, गौरव सनवाल, सुरेद्र सिंह थे।