रिपोर्टर राजीव कुमार रुद्रपुर
काशीपुर रोड पर एनएच की जद में आये स्वतंत्रता सेनानी वीर अब्दुल हमीद द्वार को जल्द ही भव्य रूप में पुर्नस्थापित किया जायेगा। यह बात मेयर रामपाल सिंह ने प्रतिनिधि मण्डल से मुलाकात के दौरान कही। वार्ड 29 की पार्षद इलमा समरीन के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रतिनिधि मण्डल ने मेयर से मुलाका की और उन्हें ज्ञापन सौंपकर काशीपुर रोड पर एनएच की जद में आने के कारण हटाये गये वीर अब्दुल हमीद द्वार को पुनः दूसरी जगह स्थापित करने की मांग की। जिस पर मेयर ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि जल्द ही वीर अब्दुल हमीद द्वार को भव्य रूप में स्थापित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि एनएच की जद में आने के कारण द्वार को तोड़ दिया गया था। इसके लिए उन्होंने पहले ही इस्टीमेट बनाने के लिए पत्र जारी कर चुके हैं। मेयर ने कहा कि महान शहीद के द्वार को पहले से और अधिक भव्य बनाया जायेगा उनके मान सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। मेयर ने कहा कि वीर अब्दुल हमीद किसी धर्म विशेष का गौरव नहीं बल्कि पूरे देश का गौरव हैं। उन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर किये हैं। उनकी सम्मान में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जायेगी। प्रतिनिधि मण्डल में बाबू खान,सोनू खान, फैजल खान, शाहिद खान, जस्सी रजा, अदनान, अदीस अंसारी, आदिल रजा, इमरान खान आदि लोग मौजूद थे।