विधायक शिव अरोरा ने एलॉयस सोसायटी के फेस -2 में राज्य योजना से स्वीकृत दो किलोमीटर हाटमिक्स रोड का फीता काटकर किया शिलान्यास

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार रुद्रपुर

विधायक शिव अरोरा ने एलॉयस सोसायटी के फेस -2 में राज्य योजना से स्वीकृत दो किलोमीटर हाटमिक्स रोड का फीता काटकर किया शिलान्यास


रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने एलॉयस वेलफेयर सोसायटी में फेस- 2 में राज्य योजना से स्वीकृत दो किलोमीटर हॉटमिक्स डाबर रोड का फीता काटकर शिलान्यास किया। विधायक शिव अरोरा ने कहा प्रदेश की युवा धामी सरकार का एक साल पूरा हो गया है जिसके चलते रुद्रपुर क्षेत्र में भी अनेको कार्य धरातल पर नजर आने लगे है। विधायक शिव अरोरा ने क्षेत्र में विकास कार्य कोई कमी नही आने दी जाएगी और रुद्रपुर क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से गतिमान है। विधायक बनने के बाद से ही लगातार एक बेहतर रूद्रपुर के संकल्प को लेकर हम कई बड़ी योजनाओं पर कार्य कर रहे है। विधायक शिव अरोरा ने कहा प्रदेश की धामी सरकार का कार्य काल एक नई मिसाल बन के सामने आया है ओर हाल ही में उत्तराखंड सरकार द्वारा पेश किये गये लोक कल्याणकारी बजट दर्शाता है कि धामी सरकार उत्तराखंड को सबसे विकसित राज्य बनाने की दिशा में कार्यरत है। विधायक शिव अरोरा ने कहा दो किलोमीटर रोड के निर्माण से यहां की जर्जर हालत ने काफी सुधार आयेगा। इस दौरान राजकुमार मुंजाल ,हरनाम चौधरी, राजकुमार चौधरी ,सुभाष गुम्बर ,गुरदीप गाबा,मंगत सिंह,
सुभाष चन्द्र ,रमेश गुप्ता
,राकेश नागपाल ,जोगिंदर सिंह,जसविंदर सिंह ,राजेंद्र चुग,सुंदर अदलखा ,
हरीश जल्होत्रा,सुखदेव भल्ला, अवतार सिंह, रश्मि, सरिता व अन्य लोग मौजूद रहे।

More From Author

वारंटीयो के खिलाफ किच्छा पुलिस का अभियान जारी, बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 वारंटी पुलिस की गिरफ्त में

C P Sahrma: जिला कार्यालय पर आज कांग्रेस की वरिष्ठ नेता विकास की देवी श्रीमती इंदिरा इंदिरा हृदयेश जी की जयंती पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *