15 किलो 210 ग्राम अवैध डोडा पाउडर के साथ 02 अभियुक्त, थाना पुलभट्टा पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार

Spread the love

रिपोर्टर राजीव  रुद्रपुर

15 किलो 210 ग्राम अवैध डोडा पाउडर के साथ 02 अभियुक्त, थाना पुलभट्टा पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार

पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड के सभी जनपदो को वर्ष 2025 तक नशा मुक्त उत्तराखण्ड के विजन में कार्य कर नशा मुक्ति व नशे के अपराधियो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में पुलिस मुख्यालय के आदेश के अनुपालन में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे उक्त आदेश के अनुपालन में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष पुलभट्टा व उनकी टीम द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के निर्देशन में दौरान चैकिंग दिनांक 22/03/2023 को मो0सा0 पैसन प्रो बिना नम्बर पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पंजाबी देशी तडका ढाबा बरा के पास से पकडा पूछताछ मे इसने अपना नाम 1- हरपाल सिंह पुत्र रेशम सिंह निवासी रिसौलीफार्म थाना बहेडी जिला बरेली उ0प्र0 बताया तलाशी मे इसके कब्जे से 200 ग्राम डोडा पाउडर बरामद हुआ और इसने बताया कि मै यह डोडा पाउडर 2000 हजार रूपये प्रति 100 ग्राम के हिसाब से पंजाबी देशी तडका के मालिक सुखदेव सिंह से खरीदकर लाया हूँ जिसकी सामने ही पंजाबी देशी तडका नाम से खाने पीने की दुकान /ढाबा है उक्त पंजाबी तडका ढाबे मे तत्काल दबिश दी गयी तो मौके पर सुखदेव सिंह पुत्र चांद सिंह निवासी – सितौनामलपुर थाना बहेडी जिला बरेली उ0प्र0 हाल गुरूनानक फार्म बरी मौजूद मिला तलाशी मे इसके कब्जे से 15 किलो 10 ग्राम अवैध डोडा बरामद हुआ, सुखदेव सिंह काफी समय से बरा मे अपने पंजाबी देशी तडका ढाबा मे डोडा बेच रहा था। अभि0 सुखदेव सिंह ने बताया कि यह डोडा मै बिहार से दस हजार रूपये प्रति किलो के हिसाब से ट्रक चालको के माध्यम से मंगाता हूँ , तथा अपने ढाबे पर आने जाने वाले ट्रक चालको व नशेडियो को 20 हजार रूपये प्रति किलो के हिसाब से बेचता हूँ। मै ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर मे गलत काम करने लगा। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में FIR NO- 62/2023 धारा 8/18/27/60 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु मान० न्यायालय पेश किया जा रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामदा डोडा की कीमत लगभग 03 लाख रुपये आकी गयी है। नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा । अभि0गणो की गिरफ्तारी मे का0 चालक प्रवीण कुमार की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1-हरपाल सिंह पुत्र रेशम सिंह निवासी रिसौलीफार्म थाना बहेडी जिला बरेली उ0प्र0
2- सुखदेव सिंह पुत्र चांद सिंह निवासी – सितौनामलपुर थाना बहेडी जिला बरेली उ0प्र0 हाल गुरूनानक फार्म बरी थाना पुलभट्टा
बरामदगी
1. 15.210 किलो ग्राम डोडा कीमत करीब 03 लाख रुपये
2. 02 अदद मोबाइल फोन, 01 अदद इलैक्टोनिक तराजू, 01 खुरची,02 प्लास्टिक की पन्नी की गड्डी
3- मो0सा0 पैशन प्रो0 बिना नम्बर
अपराधिक इतिहास
अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तारी टीम
थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट , SI सुरेन्द्र सिंह रिगवाल ,का0 गजेन्द्र सिंह,का0दीपक विष्ट,का0 चारू चन्द पन्त.का0 मनोज मेहरा,का0 चालक प्रवीण कुमार

 

More From Author

पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व समाजसेवी संजय ठुकराल ने शहीदी दिवस पर समर्थकों के साथ शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान जारी, एक अभियुक्त 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *