रिपोर्टर राजीव रुद्रपुर
स्वरोजगार से महिलाएं बनेगी आत्मनिर्भर के पी गंगवार
प्रीत विहार में सिलाई कटिंग सेंटर का शुभारंभ
रुद्रपुर। भाईचारा एकता मंच के महानगर अध्यक्ष उमेश भारती द्वारा संचालित महिला एवं बाल विकास मजदूर उत्थान समिति के तत्वाधान में उत्तराखंड बहुउद्देश्यीय वित्त विकास निगम द्वारा संचालित सिलाई कटिंग सेंटर का शुभारंभ भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिलाएं स्वरोजगार से ही आत्मनिर्भर बनेंगी और उन्हें घर व परिवार चलाने में मदद मिलेगी। स्वरोजगार से ही महिलाओं में आत्मनिर्भर बन अपने पैरों पर खड़े होकर जीवन जीने का सच्चा अनुभव प्राप्त होगा सिलाई कटिंग सेंटर के शुभारंभ के अवसर पर भाईचारा एकता मंच के महानगर अध्यक्ष उमेश भारती व महिला सह संयोजिका ममता श्रीवास्तव ने सभी बालिकाओं व सेंटर की संचालिका को शुभकामनाएं दी । सेंटर के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य रूप से मास्टर ट्रेनिंग कामिनी कोली, कमला कोली, पूजा, संगीता, राधा, राखी, सपना, गीता, ललिता ,सुषमा, रोशनी, चिंकी, सुमन, गीता भारती, काजल, तनु ,नंदिनी, शिवानी ,आरती आदि मौजूद थीं