रिपोर्टर राजीव रुद्रपुर
ट्रांजिस्ट कैम्प पुलिस ने चोरों के बड़े गैंग का किया पर्दाफाश, लाखों की कीमत की चोरी एल्युमिनियम की प्लेटें बरामद।
दिनांक 15/03/2023 की सचिन कुमार निवासी वैशाली कालोनी रुद्रपुर ने थाना आकर प्रार्थना पत्र दिया दिनांक 14.03.2023 को अज्ञात चोर द्वारा शिवशाक्ति धर्मकांटा नयी बस्ती फूलसुंगा स्थित वादी के गोदाम से 600 पीस एल्यूमिनियम को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना ट्राजिट कैम्प में मु0 FIR NO – 94/2023 U/S 380 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चोरी की घटना के अनावरण व अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। टीम द्वारा अभियुक्त गण 1. राजेश दास उर्फ झूलन पुत्र नारायण दास निवासी गली नं 05 शिमला बहादुर थानाट्रांजिट कैंप उधम सिंह नगर उम्र 25 वर्ष, 2. दिनेश देवल उर्फगांजा पुत्र सबोदा निवासी दिनेश जोहरी की दुकान के पास छोटे पुल के पासजगतपुरा थाना ट्रांजिट कैंप उधम सिंह नगर उम्र 21 वर्ष, 3. विजय चक्रवर्ती उर्फ पंडित पुत्र संजीव चक्रवर्ती निवासी नेताजी कॉलोनी पुनीत मॉल में बगल वाली गली थाना ट्रांजिट कैंप उधम सिंह नगर उम्र 23 वर्ष, 4, अमन शर्मा पुत्र शम्भू नाथ शर्मा निवासी टीचर्स कॉलोनी वार्ड में 19 गुप्ता किराना की दुकान के पास किच्छा थाना किच्छा उधम सिंह नगर उम्र 25 वर्ष, 5. रोहित मिरधा उर्फ पगला पुत्र दिनेश मिरधा निवासी सोबर्ताहोटल डिबदिबा आन्द्रम को जाने वाले रास्ते पर थाना विलासपुर जिला रामपुर उत्तरप्रदेश उम्र 20 वर्ष, 6. विक्की उर्फ तारा पुत्र तारा बाबु निवासी किराये का मकान रवि डॉक्टर के सामने नेताजी कॉलोनी थाना ट्रांजिट कैंप उधमसिंह नगर उम्र 24 वर्ष, 7. बंकिम विश्वास पुत्र स्व वैधनाथविश्वास निवासी जीत मेडिकल के पास वाली गली थाना ट्रांजिट कैंप उधम सिंह नगर उम्र 25 वर्ष व संदीप प्रसाद उर्फ पड़ड़े पुत्र तूफानीप्रसाद निवासी ७ ब्लाक थाना ट्रांजिट कैंप उधम सिंह नगर उम्र 25 वर्ष के कब्जों से कुल 08 कट्टे प्रत्येक कट्टे में 07 एल्युमीनियम की प्लेटें कुल 56 प्लेटे बरामद हुयी जिसमे प्रत्येक की लम्बाई करीब 20इंच मोटाई करीब 03 इंच व वजन करीब 04 किग्रा तक थी जिसके ऊपर की तरफ SGT मार्का बना हुआ है बरामद कर अभियोग मे धारा 34/ 411 भा०द०वि० की बढ़ोत्तरी कर गिरफ्तार किया गया तथा पूछताछ में अभियुक्त गणो द्वारा चुरायी हूयी अन्य एल्यूमिनियम प्लेटों को कबाड़ का कार्य करने वाले 1. अफजाल कुरेशी पुत्र अब्दुल वहीद निवासी कुरैशी मोहल्ला जनता इंटर कॉलेज के पास वार्ड नंबर 15थाना किच्छा उधम सिंह नगर उम्र 45 वर्ष 2. जाकिर हुसैन उर्फ छुट्टन पुत्र अब्दुलगनी निवासी गोसिया मस्जिद के पास गली नंबर 01 रहमत नगर करूला थाना कटघर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 55 वर्ष को बेचना बताया अभियुक्त की निशादेही पर मेन रोड किच्छा जो तीन पानी डाम से इन्द्रा चौक की ओर हाइवे पर अफजाल की कबाड़ की दुकान के काउंटर के बगल में रखे 03 कट्टों में एल्युमीनियम की कुल 30 प्लेटें बरामद हुयी जिस पर SGT मार्का बना हुआ था। अभियुक्त गण उपरोक्त को मुकदमा उपरोक्त में गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त मोहम्मद निजामुद्दीन व उसके बेटे आदिल के नाम प्रकाश में आये तथा मोहम्मद निजामुउद्दीन व आदिल के बगवाडा रोड पर स्थित कवांडखाने पर दबिश दी गयी तो इनके कबाड खाने में ताले लगे है जो फरार चले रहे जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। अभियुक्त गण को समय से मा० न्यायालय पेश किया जा रहा है।
बरामदा माल
1. 11 कट्टो में कुल 86 एल्यूमिनियम प्लेटे
गिरफ्तार अभियुक्त
1. राजेश दास उर्फ झूलन पुत्र नारायण दास निवासी गली नं 05 शिमला बहादुर थानाट्रांजिट कैंप उधम सिंह नगर उम्र 26 वर्ष,
2. दिनेश देवल उर्फगांजा पुत्र सबोदा निवासी दिनेश जोहरी की दूकान के पास छोटे पुल के पासजगतपुरा थाना ट्रांजिट कैंप उधम सिंह नगर उम्र 21 वर्ष,
3. विजय चक्रवर्ती उर्फ पंडित पुत्र संजीव चक्रवर्ती निवासी नेताजी कॉलोनी पुनीत मॉल में बगल वाली गली थाना ट्रांजिट कैंप उधम सिंह नगर उम्र 23 वर्ष,
4. अमन शर्मा पुत्र शम्भू नाथ शर्मा निवासी टीचर्स कॉलोनी वार्ड नं 19 गुप्ता किराना की दुकान के पास किच्छा थाना किच्छा उधम सिंह नगर उम्र 25 वर्ष,
5. रोहित मिरधा उर्फ पगला पुत्र दिनेश मिरधा निवासी सोबर्ताहोटल डिबदिबा आन्द्रम को जाने वाले रास्ते पर थाना विलासपुर जिला रामपुर उत्तरप्रदेश उम्र 20 वर्ष,
6. विक्की उर्फ तारा पुत्र तारा बाबु निवासी किराये का मकान रवि डॉक्टर के सामने नेताजी कॉलोनी थाना ट्रांजिट कैंप उधमसिंह नगर उम्र 24 वर्ष,
7. बंकिम विश्वास पुत्र स्व वैधनाथविश्वास निवासी जीत मेडिकल के पास वाली गली थाना ट्रांजिट कैंप
8. संदीप प्रसाद उर्फ पडडे पुत्र तूफानीप्रसाद निवासी G ब्लाक थाना ट्रांजिट कैंप उधम सिंह नगर उम्र 25 थाना किच्छा उधम सिंह नगर उम्र 45 वर्ष
9. अफजाल कुरैशी पुत्रअब्दुल वहीद निवासी कुरैशी मौहल्ला जनता इंटर कॉलेज के पास वार्ड नंबर 15 किच्छा
10. जाकिर हुसैन उर्फ छुट्टन पुत्र अब्दुलगनी निवासी गोसिया मस्जिद के पास गली नंबर 01 रहमत नगर करूला थाना कटघर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 55 वर्ष
*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*