ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा अभियान जारी कर 01 संदिग्ध अभियुक्त को नाजायज चाकू व एक अभियुक्त को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद ऊधम सिंह नगर के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय रुद्रपुर एवं क्षेत्राधिकारी महोदय सितारगंज के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में चल रहे अपराध रोकथाम अभियान के दृष्टिगत थाना किच्छा द्धारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 18.03.2023 को *भूरा पुत्र गन्ठा निवासी मढयू दरऊ थाना किच्छा जिला उ0 सि0 नगर के कब्जे से 01 नाजायज चाकू बरामद कर अभि० को वण्डिया नमक फैक्ट्री नदी के पास से गिरफ्तार किया गया। जिस पर थाना हाजा पर धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया व अभियुक्त हनीफ पुत्र मोहम्मद शाहिद निवासी वार्ड नंबर 12 आठ तारा होटल* के पास सट्टे की खाई बाड़ी करने पर मौके से एक अदद सट्टा पर्ची, एक पेन व नगद 4490 रुपए बरामद कर अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर Fir no- 97/23 धारा 13 जुआ अधिनियम में पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्तों को मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*मीडिया सेल ऊधम सिंह नगर पुलिस*