जनपद ऊधम सिंह नगर पुलिस — 50 ली० अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी खटीमा महोदय के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष नानकमत्ता के नेतृत्व में नानकमत्ता पुलिस द्वारा आज दिनांक 18/03/2023 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम डोहरा सिसईखेड़ा से अभियुक्त महेन्द्र सिंह पुत्र सुरेन सिंह उम्र 59 वर्ष निवासी ग्राम डोहरा सिसईखेड़ा थाना नानकमत्ता जिला उधमसिंहनगर के कब्जे से एक काले रंग के रबड़ ट्यूब में 50 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम बरामद किया गया, जिस पर थाना हाजा में मुकदमा एफआईआर नंबर 59/ 2023 धारा 60( 1)आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया व अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं।