रिपोर्टर राजीव गौड़ रुद्रपुर
कांग्रेसियो ने फूंका भाजपा सरकार का पुतला,लगाए कई आरोप
रुद्रपुर।महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर निगम में विपक्ष के नेता मोनू निषाद के नेतृत्व में ट्रांजिट कैंप स्थित गोल मड़िया पर व्यापारियों को उजड़े जाने के खिलाफ जिला प्रशासन व भाजपा की राज्य सरकार का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया गया इस दौरान नगर निगम में विपक्ष के नेता मोनू निषाद ने कहा कि जिला प्रशासन हिटलर शाही पर उतारू है और G20 सम्मेलन के नाम पर व्यापारियों को उजाड़ने का कार्य कर रहा है हमारे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जो व्यापारियों का साथ देने का वादा करते थे वह मौके पर कहीं गुम हो गए हैं और व्यापारियों को अधर में छोड़कर अज्ञातवास में चले गए हैं क्षेत्रीय मेयर और क्षेत्रीय विधायक 2 दिन पहले तक व्यापारियों को आश्वासन देते रहे जिससे व्यापारियों में भ्रम की स्थिति बनी रही और व्यापारी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे थे लेकिन जब प्रशासन ने दुकानों को तोड़ने की तैयारी कर ली तब जनप्रतिनिधि अचानक गायब हो गए और व्यापारियों को उनके हाल पर छोड़ दिया आज व्यापारियों की सुध लेने वाला कोई नहीं है मोनू निषाद ने कहा की नैतिकता के आधार पर मेयर और विधायक को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए मोनू निषाद ने कहा कि इन व्यापारियों की दुकानों को हटाने से सैकड़ों परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है लगभग डेढ़ सौ दुकानों पर जो सेकड़ो कर्मचारी काम करते थे उनके परिवारों के सामने भी रोजी-रोटी का संकट हो गया और हमारे जनप्रतिनिधि चैन की नींद सो रहे हैं प्रशासन ने धारा 144 के नाम पर कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा और विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी रही श्रीमती मीना शर्मा विधयक प्रतिनधि गौरव बेहड़ सहित व्यापारी नेताओ को हिरासत में लिया गया है जो कि बेहद निंदनीय है इस मोके पर महामंत्री विजय अरोड़ा अर्जुन विश्वास वरिष्ठ नेता दिलीप अधिकारी सुमित राय महामंत्री रंजीत राणा पार्षद मोहन भारद्वाज कैलाश राठौर जगदीश कर्मकार महिला कांग्रेस अध्यक्ष मोनिका ढाली अल्पसंख्यक के अध्यक्ष रामप्रसाद सेवा दल के अध्यक्ष संजीव रस्तोगी सुदर्शन शर्मा विजय कुमार रंजीत कर्मकार गोविंद विश्वास अरविंद सक्सेना उम्र सरकार फैजल खान आदि कार्यकर्ता थे