पुलिस ने दिनेशपुर क्षेत्र हुई चोरी का किया खुलासा, 03 शातिर अर्न्तराज्यीय चोरों को किया गिरफ्तार

Spread the love

रिपोर्टर राजीव गौड़ रुद्रपुर

पुलिस ने दिनेशपुर क्षेत्र हुई चोरी का किया खुलासा, 03 शातिर अर्न्तराज्यीय चोरों को किया गिरफ्तार

दिनांक 02.03.202 को वादी मुकदमा सुभाष सरकार पुत्र धीरेन्द्र नाथ सरकार निवासी वार्ड नं0-04 गदरपुर रोड दिनेशपुर, थाना दिनेशपुर, जनपद उधमसिंहनगर द्वारा एफ0आई0आर0 संख्या 54/2023 धारा- 457/380 भादवि बाबत अज्ञात अभियुक्त द्वारा वादी के घर का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने चाँदी के आभूषणचोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में पंजीकृत कराया गया था। अभियोग के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधमसिंहनगर द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर रूद्रपुर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय पंतनगर के पर्यवेक्षण में थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन कर घटना के अनावरण हेतु प्रयास प्रारम्भ किये गये उक्त क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा मैनुअल पुलिसिंग, सुरागरसी-पतारसी, मोबाईल सर्विलान्स तथा सी०सी०टी०वी० की सहायता प्राप्त कर अथक प्रयासो के उपरान्त दिनांक-14.03.2023 को 03 अभियुक्तगण 1-नाईद खॉ पुत्र ताहिर खाँ निवासी वार्ड नं0- 23अल्ली खॉ, थाना काशीपुर, जनपद उधमसिंहनगर, 2- इरफान पुत्र शेर मौहम्मद निवासी कचनाल काजी गडड़ा कालौनी, थाना काशीपुर, जनपद उधमसिंहनगर, 3- नवीन वर्मा पुत्र राम प्रकाश वर्मा निवासी बड़ा बाजार जयलाल शाह मार्केट नैनीताल, जनपद नैनीताल को चण्डीपुर श्मशान घाट पुलिया के पास से गिरफ़्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण :-

1-नाईद खाँ पुत्र ताहिर खाँ निवासी वार्ड नं0-23अल्ली खाँ, थाना काशीपुर, जनपद उधमसिंहनगर, उम्र 32 वर्ष
2- इरफान पुत्र शेर मौहम्मद निवासी कचनाल काजी गडड़ा कालौनी, थाना काशीपुर, जनपद उधमसिंहनगर, उम्र 27 वर्ष
3- नवीन वर्मा पुत्र राम प्रकाश वर्मा निवासी बड़ा बाजार जयलाल शाह मार्केट नैनीताल, जनपद नैनीताल उम्र- 42 वर्ष

बरामदगी-
1- चार अदद पीली धातु की चैन ।
2- 05 अदद पीली धातु की अंगुठी
3- चार अदद पीली धातु की लौंग । 4- 01 अदद लाकेट पीली धातु मय माला।
5- एक जोड ईयर रिंग पीली व सफेद धातु।
6- दो जोडी सफेद धातु की पायल ।

आपराधिक इतिहास :
01-नाईद खाँ पुत्र ताहिर खॉ निवासी वार्ड नं0-23अल्ली खाँ, थाना काशीपुर, उधमसिंहनगर, उम्र- 32 वर्ष
1- एफ0आई0आर0 संख्या 07/2016 धारा 380,411 भादवि थाना आईटीआई।
2- एफ0आई0आर0 संख्या 44/2016 धारा 457,380 भादवि थाना आईटीआई ।
3- एफ0आई0आर0 संख्या 45/2016 धारा 380,411 भादवि थाना आईटीआई।
4- एफ0आई0आर0 संख्या 189/2019 धारा 454,380,411 भादवि थाना रूद्रपुर।
5- एफ0आई0आर0 संख्या 228/2019 धारा 454,380,411 भादवि थाना रूद्रपुर। 6-एफ0आई0आर0 संख्या 238/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रूद्रपुर।

02-इरफान पुत्र शेर मौहम्मद निवासी कचनाल काजी गडड़ा कालौनी, थाना काशीपुर, जनपद उधमसिंहनगर, उम्र- 27 वर्ष

1- एफ0आई0आर0 संख्या 07/2015 धारा 380,411 भादवि थाना आईटीआई।
2-एफ0आई0आर0 संख्या 24/2015 धारा 454,380,411 भादवि थाना आईटीआई ।
3- एफ0आई0आर0 संख्या 25/2015 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना आईटीआई।
4- एफ0आई0आर0 संख्या 07/2016 धारा 380 भादवि थाना आईटीआई।
5- एफ0आई0आर0 संख्या 44/2016 धारा 454,380,411 भादवि थाना आईटीआई ।
6- एफ0आई0आर0 संख्या 45/2016 धारा 380 411 भादवि थाना आईटीआई।
7- एफ0आई0आर0 संख्या 228/2019 धारा 454,380,411 भादवि थाना रूद्रपुर।

03- नवीन वर्मा पुत्र राम प्रकाश वर्मा निवासी बड़ा बाजार जयलाल शाह मार्केट नैनीताल, जनपद नैनीताल उम्र- 42 वर्ष-

1. एफ0आई0आर0 संख्या 567/18 धारा 307,120बी,34 भादवि थाना काशीपुर।

*एसएसपी उधमसिंहनगर महोदय द्वारा पुलिस टीम हेतु की गई 2500 रुपए के ईनाम की घोषणा।*

*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*

More From Author

उत्तराखंड विधानसभा में पहली बार गुंजा लवजेहाद लेंड जेहाद का मुद्दा, विधायक शिव अरोरा ने इन सम्प्रदायिक ताकतों के कारण उत्तराखंड में उतपन्न जनसंख्या असंतुलन को देवभूमि के लिये बताया खतरा

वारंटीयो के खिलाफ अभियान जारी, एक वारंटी दिनेशपुर पुलिस की गिरफ्त में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *