Friday, July 26, 2024

Latest Posts

रिपोर्टर राजीव कुमार

दुकानों को टूटने से नहीं बचा सकते तो इस्तीफा दें मेयर और विधायकः

रूद्रपुर। कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने मंगलवार को जी-20 की आड़ में उजाड़े जाने के खिलाफ धरने पर बैठे व्यापारियों के धरना स्थल पर पहुंचकर उन्हें अपना समर्थन दिया। इस दौरान गावा ने कहा कि भाजपा सरकार से हर वर्ग त्रस्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि पिछले चालीस वर्षों से रोडवेज के पास अपनी दुकानों से परिवार का भरण पोषण कर रहे व्यापारियों को हटाना तानाशाही का परिचायक है। उन्होंने कहा कि विदेशी मेहमानों को खुश करने के लिए सरकार और प्रशासन अपने ही लोगों को बर्बाद करने पर तुला हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में व्यापारी पहले ही त्रस्त हो चुका था अब उनकी दुकानों को उजाड़कर उन्हें भूखे मरने को मजबूर किया जा रहा है। श्री गावा ने कहा कि इससे बड़ी विडम्बना क्या होगी कि भाजपा के जनप्रतिनिधि को अपनी ही सरकार के खिलाफ धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। दूसरी तरफ भाजपा के विधायक जनता को उसके हाल में छोड़ रहे हैं। विधानसभा सत्र के लिए गैरसैंण पहुंचे स्थानीय विधायक ने शहर के दूसरे मुद्दे तो मुख्यमंत्री के सामने उठाये लेकिन जिस समस्या को लेकर पिछले चार दिनों से सैकड़ों दुकानें बंद है और सैकड़ों खोखा फड़ों को उजाड़कर उनकी रोजी रोटी का जरिया छीन लिया गया है इस मुद्दे पर विधायक ने एक शब्द भी सीएम के सामने नहीं बोला और न ही इस पर कोई चिंता व्यक्त की। गावा ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह संवेदनहीन हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अपने शहर की दुकानों को उजड़ने से बचाने में नाकम भाजपा के विधायक और मेयर को तत्काल अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.