जनपद ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा अवैध शराबो का कारोबार  करने वालो को पकड़ा 96 पव्वे अंग्रेजी शराब मार्का MC DOwells No 1 whisky, 96 पव्वे अंग्रेजी शराब IMPERIAL BLUE Whisky कुल 192 पव्वे व 48 अदधे अंग्रेजी शराब MC Dowells No1 whisky, 48 अदधे अंग्रेजी शराब ROYAL STAG whisky कुल 96 अदधे व 25500 रू नकद मय कार आई0 20 रजि नं0 UK18L1418

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार रुद्रपुर

जनपद ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा अवैध शराबो का कारोबार  करने वालो को पकड़ा
96 पव्वे अंग्रेजी शराब मार्का MC DOwells No 1 whisky, 96 पव्वे अंग्रेजी शराब IMPERIAL BLUE Whisky कुल 192 पव्वे व 48 अदधे अंग्रेजी शराब MC Dowells No1 whisky, 48 अदधे अंग्रेजी शराब ROYAL STAG whisky कुल 96 अदधे व 25500 रू नकद मय कार आई0 20 रजि नं0 UK18L1418

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर के आदेशानुसार जनपद मे आपराधियो एवं नशे की रोकथाम के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर, क्षेत्राधिकारी महोदय रुद्रपुर के निर्देश व पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली रुद्रपुर के नेतृत्व में चौकी रम्पुरा थाना कोतवाली रुद्रपुर द्वारा अभियान चलाते हुए गस्त के दौरान सुमित गंगवार उर्फ हिमाँशु पुत्र धर्मेन्द्र कुमार उर्फ ओमपाल निवासी ग्राम बरा थाना पुलभट्टा जिला ऊ०सिं0नगर 2- अंकित राठौर पुत्र श्री रूपलाल निवासी ग्राम बरा थाना पुलभट्टा जिला ऊ०सिं0 नगर 3- रंजीत सिंह पुत्र मक्खन सिंह निवासी ग्राम नकुलिया थाना सितारगंज जिला ऊ0सिं०नगर के कब्जे से 96 पव्वे अंग्रेजी शराब मार्का MC DOwells No 1 whisky, 96 पव्वे अंग्रेजी शराब IMPERIAL BLUE Whisky कुल 192 पव्वे व 48 अदधे अंग्रेजी शराब MC Dowells No1 whisky, 48 अदधे अंग्रेजी शराब ROYAL STAG whisky कुल 96 अदधे व 25500रू नकद व गिरफ्तार 03 नफर अभियुक्त मय कार 120 रजि नं0 UK18L1418 बरामद किये गये। अभियुक्तगणो के विरुद्ध थाना हाजा मे मुकदमा अपराध सख्याः146/2023 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम तफ्तीसी पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार व्यक्ति का विवरण-

1 – सुमित गंगवार उर्फ हिमाँशु पुत्र धर्मेन्द्र कुमार उर्फ ओमपाल निवासी ग्राम बरा थाना पुलभट्टा जिला 50 सिं0नगर

2- अंकित राठौर पुत्र श्री रूपलाल निवासी ग्राम बरा थाना पुलभट्टा जिला ऊ0सिं० नगर ।

3- रंजीत सिंह पुत्र मक्खन सिंह निवासी ग्राम नकुलिया थाना सितारगंज जिला ऊ०सिं0नगर ।

 

More From Author

रूद्रपुर। जी-20 सम्मेलन की आड़ में हाईवे की दुकानों को उजाड़े जाने के खिलाफ मेयर रामपाल सिंह और सभी पार्षद व्यापारियों के समर्थन में आ गये हैं। मेयर रामपाल की अगुवाई में रविवार को नगर निगम में पार्षदों की बैठक हुयी।

विधानसभा किच्छा में बूथ सशक्तिकरण अभियान की बैठक चीनी मिल अतिथि गृह परिसर में हुआ। बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश भट्ट व पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, जिला महामंत्री अमित नारंग उपाध्यक्ष राजेश तिवारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *