रिपोर्टर राजीव कुमार रुद्रपुर
उधम सिंह नगर पुलिस ने घर से लापता हुई नाबालिक को धुले सिटी महाराष्ट्र से किया बरामद
कैम्प जनपद उधम सिंह नगर ने थाना उपस्थित आकर लिखित सूचना बाबत उनकी 15 वर्षीय पुत्री को बिना बताए घर से कहीं चली गई है। सूचना पर थाना स्थानीय पर एफ आई आर नंबर 51/2023 धारा 365 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन में तथा श्रीमान पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर महोदय, और प्रभारी निरीक्षक थाना ट्राजिट कैम्प के नेतृत्व में थाना हाजा पर पंजीकृत अभियोग के अनावरण हेतु एक टीम गठित की गयी। दौरान विवेचना संदिग्ध मोबाइल नंबर की सीडीआर व लोकेशन के आधार पर पीड़िता किशोरी को दिनांक 07/03/2023 को विमलनाथ नगर केदार सिटी थाना धुले सिटी जनपद धुले महाराष्ट्र से मय अभियुक्त शुभम चौधरी पुत्र संजय चौधरी निवासी विमलनाथ नगर केदार सिटी थाना धुले सिटी जनपद धुले महाराष्ट्र के बरामद किया गया। पीड़िता की बरामदगी के अधार पर दौराने विवेचना अभियोग में धारा 363, 366, 376 व धारा ४ पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई। तत्पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय धुले सिटी में पेश कर अभियुक्त का ट्रांजिट रिमांड लेकर दिनांक 9/02/23 को थाना ट्रांजिट कैम्प जनपद उधम सिंह नगर लाया गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।
शुभम चौधरी पुत्र संजय चौधरी निवासी विमलनाथ नगर केदार सिटी थाना धुले सिटी जनपद धुले महाराष्ट्र।