रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर।
शहर में एनएच चौड़ीकरण के लिए चलाये जा रहे अभियान के बीच मेयर रामपाल सिंह व्यापारियों के समर्थन में खुलकर सामने आ गये हैं। मेयर ने आज अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर निगम कर्मचारियों और जेसीबी मशीनों को वापस लौटा दिया। उन्होंने मामले को लेकर डीएम से भी मुलाकात की। शुक्रवार को मुख्य नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम की टीम जेसीबी मशीनों के साथ जब रोडवेज के पास अतिक्रमण हटाने पहुंची तो वहां हड़कम्प मच गया। जानकारी मिलने पर मेयर रामपाल सिंह भी वहां पहुंच गये और उन्होंने अतिक्रमण हटाने आयी नगर निगम की टीम और जेसीबी मशीनों को बैरंग वापस करवा दिया। मेयर का कहना था कि एनएच से अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम प्रशासन अपने कोई संसाधन नहीं देगा। उन्होंने पार्षदों और व्यापारियों के साथ मामले को लेकर डीएम युगल किशोर पंत से भी मुलाकात की। इस दौरान मेयर ने कहा कि रोडवेज के पास राम मनोहर लोहिया मार्केट और सुपर मार्केट में सैकड़ों व्यापारी चार दशक से कारोबार करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं। उनकी दुकानें उजाड़ी गयी तो सैकड़ों लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जायेगा और कई परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच जायेंगे। मेयर ने कहा व्यापारियों के साथ बैठक कर बीच का हल निकाला जाये या तो प्रभावित व्यापारियों को अन्य स्थान पर विस्थापित किया जाये। जिलाधिकारी ने व्यापारियों के हितों का ध्यान रखने और प्रभावितों को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। डीएम से मिलने वालों में पार्षद प्रमोद शर्मा, सुशील चौहान, राजेश जग्गा,बबलू सागर, जितेन्द्र यादव, भुवन गुप्ता, विधान राय, विनय विश्वास,डॉ राकेश सिंह आदि शामिल थे। डीएम से मुलाकात के बाद मेयर रामपाल सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नगर निगम व्यापारियों के साथ है। व्यापारियों को नहीं उजड़ने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि उनकी अनुमति के बिना नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी जिसे उन्होंने वापस बुला लिया है। अतिक्रमण हटाने में एनएच को नगर निगम कोई सहयोग नहीं करेगा। जब तक व्यापारियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाती तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।