जनपद ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार रुद्रपुर

जनपद ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ऊधमसिंहनगर महोदय द्वारा चलाये जो रहे अवैध क्रियाकलापों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक, काशीपुर एवं क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के निर्देशन में एस0ओ0जी0 टीम काशीपुर द्वारा थाना काशीपुर क्षेत्रान्तर्गत दौराने गश्त भ्रमण चैकिंग संदिग्ध में पंजाबीसराय काशीपुर से अभियुक्त रॉबीन पुत्र गोपल दास, नि० बांसफोड़ान, काशीपुर का सट्टे की खाईबाड़ी करते हुये मय एक सट्टा डायरी, सट्टे में लगाये गये 1650 रु0 नगद व सट्टा लगाने के उपयोग किय जा रहा एक मोबाईल फोन बरामद कर गिरफ्तार किया गया। दौराने पूछताछ व मोबाईल के व्हाटसएप चैट को देखा तो अभियुक्त रॉबिन द्वारा कई लोगों से व्हटसएप के जरिए गली, फरीदाबाद, गाजीयाबाद नाम के सट्टों में सट्टे लगाया जाना पाया गया तथा रॉबिन उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह लोगों से सट्टा लेकर प्रतिदिन करीब 15 से 20 हजार रुपये का सट्टा फरीद पुत्र कलुवा नि० महेशपुरा काशीपुर को देता है। तथा अन्य कई और लोग भी इसी तरह से सट्टे देते हैं। तथा फरीद इन्हें सटटे व जीत में आई रकम का 10 प्रतिशत कमीशन प्रतिदिन लॉटरी निकलने के बाद देता है। अभियुक्त रॉबिन व फरीद के विरुद्ध कोतवाली काशीपुर में एफआईआर नं0 121/23 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत करावाया गया। दोनों अभियुक्त के पुराने पंजीकृत आपराधिक मामले भी ज्ञात हुये है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-

1- रॉबीन पुत्र गोपल दास, नि० बांसफोड़ान, काशीपुर ।
प्रकाश में आया अभियुक्त-
2- फरीद पुत्र कलुवा नि० महेशपुरा काशीपुर

बरामद माल का विवरण-
1- एक सट्टा डायरी ।
2- 1650 रु० नगद ।
3- सट्टा लगाने के उपयोग किय जा रहा एक मोबाईल फोन ।

More From Author

जनपद ऊधम सिंह नगर पुलिस 1.816 कि0ग्रा0 अवैध गांजा व 01 अद्द तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व परिवहन में प्रयुक्त बलैनो कार बिना नम्बर प्लेट को कब्जे में लेकर अभियुक्त को गिरफ्तार किया

राजीव गौड़।किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के कार्यालय में विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड ने विधानसभा के गरीब परिवारों को पुत्रियों के विवाह हेतु 99650 रूपये के चेक 10 परिवारों को प्रत्येक परिवार को 9965 रूपये का चेक वितरित किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *