उधम सिंह नगर पुलिस की बड़ी कामयाबी। चोरी की 22 मोटरसाइकिल बरामद। शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से चोरी 22 बाइक बरामद।

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार रुद्रपुर

उधम सिंह नगर पुलिस की बड़ी कामयाबी।
चोरी की 22 मोटरसाइकिल बरामद।
शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से चोरी 22 बाइक बरामद।

थाना खटीमा क्षेत्रान्तर्गत विगत कुछ माह से दो पहिया वाहनो चोरी की घटनाए नागरिक चिकित्सालय खटीमा, सिविल कोर्ट खटीमा व पुरानी तहसील खटीमा से हुई थी।
जिस सम्बन्ध में उक्त घटना के अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार, श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय नगर के सफल पर्यवेक्षण में तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय खटीमा श्री बीर सिंह के निर्देशन प्रभारी निरीक्षक व वरिष्ठ उपनिरीक्षक खटीमा के नेतृत्व में थाना स्थानीय से बरामदगी हेतु टीम का गठन किया गया पुलिस टीम के लगभग द्वारा लगभग 400-500 स्थानीय सीसीटीवी कैमरों व उ0प्र0 के जनपद पीलीभीत व बरेली के सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया तो एक संदिग्ध व्यक्ति मो0सा0 को चोरी कर ले जाता दिखाई दिया दिनाँक 28-02-2023 को दौराने चैकिंग ग्राम चारुबेटा के पास थाना स्थानीय पर पंजीकृत 95/2023 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात से सम्बन्धत मो0 सा0 स्प्लेण्डर प्लस रजि न0 UK06AH-6132 को अभियुक्त अली हसन उर्फ मुन्ना पुत्र बली हैदर उर्फ सम्मू निवासी मोहल्ला पछाया सैन्थल थाना हाफिजगंज जनपद बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 32 वर्ष के कब्जे से बरामद की गई उक्त अभियुक्त को समय 14.00 बजे गिरफ्तार किया गया तथा दौराने पूछताछ अभियुक्त अली हसन के द्वारा खटीमा किच्छा,सितारगंज तथा आप के बहेडी इज्जतनगर बरेली मिलक रामपुर आदि स्थानो से मो0सा0 चोरी कर कुछ मोसा0 को नेपाल मे बेच देना व जो मो0सा0 नेपाल मे नहीं बेच पाया उसे दो अलग-अलग स्थानों में थाना झनकईया के भरामल के जंगलों में छुपाकर रखना बताया जिनकी बरामदगी हेतु अभियुक्त अली हसन उर्फ मुन्ना उपरोक्त के निशानदेही पर भारमल के जंगल मे दो अलग अलग स्थाने से 21 मो0सा0 बरामद की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त:-
अली हसन उर्फ मुन्ना पुत्र बली हैदर उर्फ सम्मू निवासी मोहल्ला पछाया सेन्थल थाना हाफिजगंज बरेली उ0प्र0।

  1. एसएसपी उधमसिंहनगर महोदय द्वारा खुलासा करने वाली पुलिस टीम हेतु 2,500 के ईनाम की घोषणा की गई है।

More From Author

New

अवैध शराब की बिक्री व धरपकड़ हेतु चलाए अभियान में काशीपुर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *