रुद्रपुर उधम सिंह नगर ट्रांजिस्ट कैंप पुलिस द्वारा फायरिंग करने वाले 01 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार   अभय चौहान पुत्र प्रमोद चौहान निवासी शान्ति कालौनी

Spread the love

राजीव कुमार

रुद्रपुर उधम सिंह नगर

ट्रांजिस्ट कैंप पुलिस द्वारा फायरिंग करने वाले 01 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार   अभय चौहान पुत्र प्रमोद चौहान निवासी शान्ति कालौनी

 

आकर एक किता तहरीर हस्तलिखित वावत विवरण की कल दिनांक की घटना शाम 4 बजे के आस पास प्रार्थी अपनी दुकान पर बैठा था तभी प्रार्थी की दुकान पर आये एक ग्राहक के द्वारा अपनी गाड़ी दुकान के सामने खड़ी कर दी और दुकान के अन्दर आ गया अन्दर आने के कुछ देर बाद ही पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति नामालूम प्रार्थी के आँफिस में घुस आया और प्रार्थी की दुकान में बैठे ग्राहक के साथ गाली गलौज करने लगा प्रार्थी के समझाने पर उक्त व्यक्ति प्रार्थी के साथ धक्का मुक्की करने लगा परन्तु प्रार्थी द्वारा किसी तरह उस व्यक्ति को बमुश्किल शान्त कराया गया उस पर वह व्यक्ति दुकान से गाली गलौज करता हुआ दुकान से बाहर चला गया और जाते-जाते कहने लगा गाड़ी घर के बाहर खड़ी कर लेते हो जिससे मुझे परेशानी होती है अगर आज के बाद दोबारा गाड़ी खड़ी की तो मै तुम्हे गोली मार दुंगा परन्तु इतना कहने के बाद भी उक्त व्यक्ति का गुस्सा शांत नही हुआ और कुछ देर बाद दोबारा मेरी दुकान पर दो अन्य व्यक्तियों के साथ आकाश गाबा और सन्नी गाबा के साथ आकर मेरे साथ मारपीट करने लगे परन्तु कुछ देर बाद मामला शान्त होने के बाद सन्नी गाबा ने प्रांजल गाबा और उनके साथ कुछ अन्य 7 से 8 लोग और वहां पर आकर फिर से मारपीट करने लगे इतने मे प्रांजल द्वारा अपने लाईसेंसी पिस्टल से वहां पर फायरिंग कर दी और मैं बमुश्किल अपनी जान बचाकर वहां से भागा अत: महोदय से प्रार्थना है की उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध उचित F.I.R दर्ज करने की कृपा करे विषय लाकर दाखिल की । दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर FIR NO-74/2023 धारा 147/148/323/504/506/452/307 भादवि0 दिनांक घटना 28.02.2023 समय 16.00 बजे, घटनास्थल आवास विकास गगन ज्योति बारात घर के पास थाना हाजा से दूरी करीब 04 किमी0 दिशा पश्चिम हल्का चौकी आवास विकास थाना ट्रांजिट कैम्प, बामुदैयत अभय चौहान उपरोक्त ,प्रतिवादी 1-आकाश गाबा 2-सन्नी गाबा 3-प्रान्जल गाबा निवासीगण गगन ज्योति बारात घर आवास विकास थाना ट्रांजिट जिला उधमसिंहनगर व 7-8 अन्य लोग नाम कायम किया गया।

उक्त अभियोग की विवेचना उपनिरीक्षक नीमा बोहरा चौकी प्रभारी आवास विकास द्वारा की जा रही है।

आवास विकास चौकी क्षेत्र अंतर्गत मनोकामना द्वार के पास से नामजद अभियुक्त प्रांजल गाबा निवासी चर्च वाली गली सिंह कॉलोनी रुद्रपुर उधम सिंह नगर को 10-35 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 32 बोर पिस्टल मय 01जिंदा,01खोखा कारतूस के बरामद किया गया । पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि घटना के दौरान इसी बरामदा पिस्टल से उसके द्वारा वादी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया था।

*बरामदा माल*
01- 32 बोर पिस्टल लाइसेंसी
02- खोखा कारतूस ।
03-जिंदा कारतूस

गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त
1. प्रांजल गाबा पुत्र अशोक कुमार गाबा निवासी चर्च वाली गली सिंह कॉलोनी कोतवाली रुद्रपुर उधम सिंह

अपराधिक इतिहास
अभियुक्त गण का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

 

More From Author

*जनपद ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा फायरिंग करने वाले 01 अभियुक्त को गिरफ़्तार किया* कल दिनांक 28/02/23 को अभय चौहान पुत्र प्रमोद चौहान निवासी शान्ति कालौनी थाना रुद्रपुर जिला उधमसिंहनगर ने थाना ट्रांजिट कैंप आकर एक किता तहरीर हस्तलिखित वावत विवरण की कल दिनांक 28/02/023 की घटना शाम 4 बजे के आस पास प्रार्थी अपनी दुकान पर बैठा था तभी प्रार्थी की दुकान पर आये एक ग्राहक के द्वारा अपनी गाड़ी दुकान के सामने खड़ी कर दी और दुकान के अन्दर आ गया अन्दर आने के कुछ देर बाद ही पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति नामालूम प्रार्थी के आँफिस में घुस आया और प्रार्थी की दुकान में बैठे ग्राहक के साथ गाली गलौज करने लगा प्रार्थी के समझाने पर उक्त व्यक्ति प्रार्थी के साथ धक्का मुक्की करने लगा परन्तु प्रार्थी द्वारा किसी तरह उस व्यक्ति को बमुश्किल शान्त कराया गया उस पर वह व्यक्ति दुकान से गाली गलौज करता हुआ दुकान से बाहर चला गया और जाते-जाते कहने लगा गाड़ी घर के बाहर खड़ी कर लेते हो जिससे मुझे परेशानी होती है अगर आज के बाद दोबारा गाड़ी खड़ी की तो मै तुम्हे गोली मार दुंगा परन्तु इतना कहने के बाद भी उक्त व्यक्ति का गुस्सा शांत नही हुआ और कुछ देर बाद दोबारा मेरी दुकान पर दो अन्य व्यक्तियों के साथ आकाश गाबा और सन्नी गाबा के साथ आकर मेरे साथ मारपीट करने लगे परन्तु कुछ देर बाद मामला शान्त होने के बाद सन्नी गाबा ने प्रांजल गाबा और उनके साथ कुछ अन्य 7 से 8 लोग और वहां पर आकर फिर से मारपीट करने लगे इतने मे प्रांजल द्वारा अपने लाईसेंसी पिस्टल से वहां पर फायरिंग कर दी और मैं बमुश्किल अपनी जान बचाकर वहां से भागा अत: महोदय से प्रार्थना है की उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध उचित F.I.R दर्ज करने की कृपा करे विषय लाकर दाखिल की । दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर FIR NO-74/2023 धारा 147/148/323/504/506/452/307 भादवि0 दिनांक घटना 28.02.2023 समय 16.00 बजे, घटनास्थल आवास विकास गगन ज्योति बारात घर के पास थाना हाजा से दूरी करीब 04 किमी0 दिशा पश्चिम हल्का चौकी आवास विकास थाना ट्रांजिट कैम्प, बामुदैयत अभय चौहान उपरोक्त ,प्रतिवादी 1-आकाश गाबा 2-सन्नी गाबा 3-प्रान्जल गाबा निवासीगण गगन ज्योति बारात घर आवास विकास थाना ट्रांजिट जिला उधमसिंहनगर व 7-8 अन्य लोग नाम कायम किया गया। उक्त अभियोग की विवेचना उपनिरीक्षक नीमा बोहरा चौकी प्रभारी आवास विकास द्वारा की जा रही है। आवास विकास चौकी क्षेत्र अंतर्गत मनोकामना द्वार के पास से नामजद अभियुक्त प्रांजल गाबा निवासी चर्च वाली गली सिंह कॉलोनी रुद्रपुर उधम सिंह नगर को 10-35 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 32 बोर पिस्टल मय 01जिंदा,01खोखा कारतूस के बरामद किया गया । पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि घटना के दौरान इसी बरामदा पिस्टल से उसके द्वारा वादी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया था। *बरामदा माल* 01- 32 बोर पिस्टल लाइसेंसी 02- खोखा कारतूस । 03-जिंदा कारतूस *गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त* 1. प्रांजल गाबा पुत्र अशोक कुमार गाबा निवासी चर्च वाली गली सिंह कॉलोनी कोतवाली रुद्रपुर उधम सिंह *अपराधिक इतिहास*. अभियुक्त गण का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। *मीडिया सेल ऊधम सिंह नगर पुलिस*

New

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *