कल रात्रि भारत विकास परिषद रुद्रपुर चैरिटेबल ट्रस्ट की आम सभा की बैठक सिटी क्लब रुद्रपुर में संपन्न हुई

Spread the love
  • कल रात्रि भारत विकास परिषद रुद्रपुर चैरिटेबल ट्रस्ट की आम सभा की बैठक सिटी क्लब रुद्रपुर में संपन्न हुई बैठक में चुनाव अधिकारी राजकुमार गाबा द्वारा नवीन कार्यकारिणी के लिए चुनाव संपन्न कराए गए
    चुनाव में सर्वसम्मति से हरनाम चौधरी अध्यक्ष पद पर मनोज अरोरा महासचिव पद पर और विजय भूषण गर्ग कोषाध्यक्ष पद पर चुने गए
    इनके अतिरिक्त नरेंद्र अरोड़ा और राजकुमार बिंदल उपाध्यक्ष संजय सिंघल और सुरेंद्र मिड्ढा सचिव और अजय अग्रवाल ऑडिटर पद पर सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सुनील खेड़ा, दीपक अरोरा, पंकज कालरा, राहुल सिंघल, मनीष अग्रवाल, बरीत सिंह ,और विपिन लूथरा चुने गए
    इससे पूर्व बैठक को प्रारंभ करते हुए वर्तमान महासचिव नरेंद्र अरोरा ने ट्रस्ट द्वारा संचालित ’भारत पैथ लैब ’ की वर्तमान स्थिति को ट्रस्टी गणों के सामने प्रस्तुत किया। वर्तमान चेयरमैन सुनील खेड़ा ने बताया कि सन 2017 में स्थापित भारत पैथ लैब अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित है तथा एमडी डॉक्टरों की देखरेख में प्रतिक्षित टेक्नीशियन द्वारा संचालित है लैब में बाजार से अत्यंत कम मूल्य पर सभी टेस्ट किए जाते हैं और प्रातः 8:00 से 10:00 बजे तक शुगर की जांच फ्री की जाती है रुद्रपुर और आसपास की समस्त जनता को इस की सेवाओं का लाभ लेना चाहिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष हरनाम चौधरी ने कहा कि हमारी पूरी टीम लैब की गुणवत्ता और कार्यविधि के उच्चतम स्तर को लेकर कटिबद्ध है
    बैठक में महेंद्र गोयल, राजकुमार खनिजो, अमित गंभीर, गोपाल महेश्वरी, संजय ठुकराल, भारत भूषण चुघ, वीके सक्सेना, कीर्ति शर्मा, कैलाश राजपूत, संजय कुमार, रोहित सलूजा, डॉक्टर ओपी महाजन, डॉक्टर बीपी गुप्ता, संदीप पुंशी, आनंद अग्रवाल, केवल कृष्ण, अकाश गोयल, सुरेश बब्बर, रोहित कपूर, पंकज बांगा, यमन बब्बर, संजीव अरोरा, अनिल गुप्ता, आदि सदस्य उपस्थित थे

More From Author

जनपद ऊधम सिंह नगर पुलिस”संदिग्धों के खिलाफ अभियान जारी, एक संदिग्ध एक तमंचे व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार”*

कल रात्रि भारत विकास परिषद रुद्रपुर चैरिटेबल ट्रस्ट की आम सभा की बैठक सिटी क्लब रुद्रपुर में संपन्न हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *